KIA Carnival and EV9 Launch LIVE: लॉन्च हुई किआ कार्निवल और ईवी9, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत
LIVE 2024 Kia Carnival and Kia EV9 Launch News Updates: साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia Motors की ओर से भारतीय बाजार में दो नई गाड़ियों को लॉन्च कर दिया गया है। किस तरह के फीचर्स के साथ इनको लाया गया। किस सेगमेंट में किस कीमत पर इनको लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं।

भारतीय बाजार में आज किआ की ओर से Kia Carnival और Kia EV9 को लॉन्च कर दिया गया है।

Kia EV9 Price LIVE: किआ मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में ईवी9 को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 करोड़ 29 लाख 90 हजार रुपये रखी है। इस कीमत पर इसके जीटी लाइन वेरिएंट को खरीदा जा सकता है।

LIVE 2024 Kia Carnival Launch: किआ की ओर से कार्निवल एमपीवी को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसकी एक्स शोरूम कीमत 63.90 लाख रुपये रखी गई है।

LIVE 2024 Kia Carnival Launch: किआ को कार्निवल के लॉन्च से पहले ही देशभर से 2796 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी हैं। 16 सितंबर से ही इसके लिए बुकिंग को शुरू किया गया था।

LIVE 2024 Kia Carnival Launch: किआ की ओर से कार्निवल एमपीवी में दिया गया है 12.3 इंच का ड्यूल पैनोरमिक Curved डिस्प्ले।

LIVE 2024 Kia Carnival Launch: किआ की ओर से जानकारी दी गई है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी को सिंगल चार्ज में 561 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

LIVE 2024 Kia Carnival Launch: किआ की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 में किआ कनेक्ट 2.0 को दिया गया है। जिसके साथ 100 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।

Kia EV9 Launch LIVE News: किआ की ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में फास्ट चार्जर से 24 मिनट का समय लगता है।

Kia EV9 Launch LIVE News: किआ की ओर से ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को 0-100 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में सिर्फ 5.3 सेकेंड का समय लगता है।

Kia EV9 Launch LIVE News: किआ की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 में 198 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस को दिया गया है।

KIA EV9 Launch LIVE: किआ के कार्यक्रम में दिखी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9। कुछ देर में होगी लॉन्च।

KIA Carnival Facelift & EV9 Launch LIVE: किआ के कार्यक्रम में लॉन्च के समय दिखी Kia Carnival

LIVE 2024 Kia Carnival Launch: किआ ने कार्यक्रम को शुरू कर दिया है। कुछ देर में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएंगी Carnival और EV9

Kia Carnival Dimensions Live update: Kia Carnival की नई जेनरेशन को कंपनी की ओर से 5155 एमएम लंबाई दी गई है। इसे 1995 एमएम चौड़ा और 1775 एमएम ऊंचा रखा गया है। इसका व्हीलबेस 3090 एमएम रखा गया है।

Kia EV9 Range LIVE News: किआ की इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को सिंगल चार्ज के बाद एआरएआई-एमआईडीसी के मुताबिक 561 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Kia Carnival 2024 Facelift Launch LIVE: किआ की ओर से कुछ देर में कार्निवल एमपीवी को लॉन्च कर दिया जाएगा। दोपहर 12 बजे से होगी कार्यक्रम की शुरुआत।

LIVE Kia Carnival Colour Options: किआ की ओर से लॉन्च की जाने वाली Kia Carnival के इंटीरियर में भी ड्यूल टोन स्कीम को दिया जाएगा। इसमें Tucson and Umber 2 स्कीम में दिया जाएगा।

LIVE Kia EV9 Colour Options: किआ की ओर से लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लॉन्च की जाने वाली Kia EV9 के इंटीरियर में brown and Black रंग के इंटीरियर को दिया जाएगा।

LIVE Kia Carnival Colour Options: किआ की ओर से कार्निवल एमपीवी को सिर्फ दो रंगों के विकल्प में लाया जाएगा। इसमें Fusion Black और Glacier White Pearl को विकल्प के तौर पर दिया जाएगा।

LIVE Kia EV9 Colour Options: किआ की ओर से प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च की जाने वाली Kia EV9 के एक्सटीरियर में पांच रंगों का विकल्प दिया जाएगा। इसमें Pebble Gray, Panthera Metal, Snow White Pearl, Aurora Black Pearl और Ocean Blue Pearl जैसे रंगों को दिया जाएगा।

LIVE Kia Carnival Safety Features: किआ की एमपीवी कार्निवल की नई जेनरेशन में भी ADAS को ऑफर किया जाएगा। इसके साथ 33 ऑटोनॉमस फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Kia EV9 Features LIVE: Kia EV9 में बेहतर सुरक्षा के लिए दिया जाएगा ADAS Level-2। साथ में मिलेंगे 27 ऑटोनॉमस फीचर्स।

Kia Carnival Safety Features LIVE: किआ की ओर से एमपीवी सेगमेंट में लॉन्च की जाने वाली Kia Carnival में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें सेफ्टी फीचर के तौर पर आठ एयरबैग, रियर क्रॉस कॉलिजन अवाइडेंस सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट को दिया जाएगा।

Kia EV9 Safety Features LIVE: किआ की ओर से EV9 में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 10 एयरबैग, एबीएस, ईएससी, डीबीसी, एमसीबी, बीएएस, वीएसएम, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स को दिया जाएगा।
Kia Carnival Features LIVE: किआ की ओर से कार्निवल एमपीवी में ड्यूल सनरूफ, 12.3 इंच कर्व्ड डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर, रियर एलईडी कॉम्बिनेशन लैंप, फ्रंट एलईडी फॉग लैंप, सेकेंड रो पावर्ड सीट्स के साथ वेंटिलेशन, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्टम और 12 स्पीकर्स, वायरलैस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, 18 इंच अलॉय व्हील्स, थ्री जोन फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
Kia EV9 Features: 18वे ड्राइवर पावर सीट के साथ मेमोरी फंक्शन, 12वे फ्रंट पैसेंजर पावर सीट, सेकेंड रो कैप्टन सीट्स, मसाज सीट्स, पहली और दूसरी रो में वेंटिलेटिड और हीटेड सीट्स, 50:50 स्प्लिट रियर सीट, स्मार्ट पावर्ड टेलगेट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले जैसे फीचर्स Kia EV9 में मिलेंगे।
Kia Carnival Features LIVE: किआ की ओर से लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में लॉन्च की जाने वाली Kia Carnival में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा।
Kia EV9 Features LIVE: किआ की ओर से प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिए जाएंगे कई बेहतरीन फीचर्स।

किआ की ओर से प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में Kia EV9 को कुछ देर में लॉन्च किया जाएगा।

किआ की ओर से लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में Kia Carnival को कुछ देर में लॉन्च किया जाएगा।