Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carens Facelift अप्रैल में हो सकती है लॉन्‍च, टेस्टिंग के दौरान दिखी गाड़ी से मिली एक्‍सटीरियर की जानकारी

    साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही बजट एमपीवी सेगमेंट में आने वाली Kia Carens के Facelift को लाया जा सकता है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। कब तक इसके फेसलिफ्ट को कब तक भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 11 Mar 2025 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    Kia Carens के Facelift को कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में किआ की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ कोरियाई वाहन निर्माता की ओर से Budget MPV के तौर पर ऑफर की जाने वाली Kia Carens के Facelift वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होगी Kia Carens Facelift

    रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से कैरेंस के फेसलिफ्ट वर्जन को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे जल्‍द ही भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    टेस्टिंग के दौरान देखी गई एमपीवी (Kia Carens Facelift Spotted During Testing)

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में ही इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गाड़ी के डिजाइन में कॉस्‍मैटिक बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स को भी ऑफर किया जा सकता है। फेसलिफ्ट वर्जन में सिंगल पेन सनरूफ की जगह पैनोरमिक सनरूफ को दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को भी जोड़ा जा सकता है। गाड़ी में ज्‍यादा आराम के लिए सेकेंड रो सीट्स में भी वेंटिलेटिड का फीचर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें भी 30 इंच ट्रिनिटी डिस्‍प्‍ले को दिया जा सकता है, जिसमें 12.3 इंच की दो स्‍क्रीन के साथ ही पांच इंच की स्‍क्रीन में एसी से जुड़ी सेटिंग को दिया जाएगा। एमपीवी में कनेक्‍टिड टेल लाइट्स के साथ ही फ्रंट में नए डिजाइन वाली हेडलाइट दी जा सकती हैं।

    इंजन में नहीं होगा बदलाव

    रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इसके इंजन में किसी भी तरह के बदलााव की उम्‍मीद काफी कम है। इसमें मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्‍प के साथ मैनुअल, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को ही दिया जाएगा। ऐसे में एमपीवी को सिर्फ कॉस्‍मैटिक बदलावों के साथ ही लाया जा सकता है।

    कब होगी लॉन्‍च

    Kia Carens Facelift को भारत में औपचारिक तौर पर अप्रैल 2025 तक पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

    कितनी होगी कीमत

    फेसलिफ्ट वर्जन में कई नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही डिजाइन में मामूली बदलाव किए जाएंगे। जिसके बाद इसकी कीमत में भी मामूली बढ़ोतरी की जा सकती है।

    किनसे होगा मुकाबला

    किआ की ओर से कैरेंस को बजट एमपीवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Ertiga और Renault Triber जैसी एमपीवी के साथ होता है।