Kia Carens Clavis में मिलेंगे कितने वेरिएंट के विकल्प, किसमें मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ और ADAS
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से ज्यादा बेहतर फीचर्स के साथ Kia Carens Clavis को औपचारिक तौर पर पेश कर दिया है। निर्माता की ओर से इस एमपीवी को कितने वेरिएंट के साथ ऑफर किया गया है। किस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और किस वेरिएंट में ADAS जैसे फीचर को दिया जाएगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से भारत में औपचारिक तौर पर आठ मई 2025 को Kia Carens Clavis को पेश कर दिया गया है। इस गाड़ी को कितने वेरिएंट्स के साथ ऑफर किया गया है। कितने रंगों के विकल्प दिए गए हैं। किस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और किस वेरिएंट में ADAS को दिया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
पेश हुई Kia Carens Clavis
किआ मोटर्स की ओर से औपचारिक तौर पर नई एमपीवी Kia Carens Clavis को पेश कर दिया गया है। इसके साथ ही एमपीवी के फीचर्स, इंजन और अन्य जानकारी को भी सार्वजनिक किया गया है। इसे किआ के नए 2.0 डिजाइन के साथ ऑफर किया गया है। इसी डिजाइन पर निर्माता की ओर से EV9, Syros जैसी कारों को भी ऑफर किया जा रहा है।
मिलेगा कितने वेरिएंट का विकल्प
निर्माता की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि वह कैरेंस क्लाविस को कुल सात वेरिएंट में ऑफर करेगी। इनमें बेस वेरिएंट के तौर पर HTE को ऑफर किया जाएगा। इसके बाद HTE (O), HTK, HTK +, HTK (O), HTX वेरिएंट्स के विकल्प मिलेंगे। टॉप वेरिएंट के तौर पर HTX+ को ऑफर किया गया है।
किन वेरिएंट्स में मिलेंगे पैनोरमिक सनरूफ और ADAS
किआ की ओर से HTX और इसके ऊपर वाले वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ (panoramic sunroof in Carens Clavis) जैसे फीचर को दिया जा रहा है। इसके अलावा HTX+ वेरिएंट में ही Level-2 ADAS (ADAS features in Kia Clavis) को दिया गया है। इनके साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स को भी दिया गया है जिसमें 26.62 इंच ड्यूल स्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 64 रंग एंबिएंट लाइट्स, 360 डिग्री कैमरा, एयर प्यूरीफायर, बोस ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, टू स्पोक स्टेयरिंग व्हील, ड्यूल टोन इंटीरियर, ब्लैक साइड डोर गार्निश, 17 इंच अलॉय व्हील्स, पुश बटन स्टॉर्ट/स्टॉप, सेकेंड रो कैप्टन सीट्स, ऑल विंडो अप-डाउन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कब शुरू होगी बुकिंग
किआ कैरेंस क्लाविस को अभी सिर्फ पेश किया गया है। रात 12 बजे से इसके लिए बुकिंग को शुरू कर दिया जाएगा। एमपीवी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए बुकिंग करवाई जा सकेगी।
कितनी होगी कीमत
कैरेंस क्लाविस को फिलहाल पेश किया गया है। लॉन्च के समय इसकी कीमतों की घोषणा की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत 12 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।