Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Kia Carens Clavis की आई माइलेज डिटेल्स, जानिए एक लीटर पेट्रोल-डीजल में कितना चलेगी?

    Updated: Fri, 16 May 2025 03:00 PM (IST)

    किआ कैरेंस क्लैविस को भारत में जल्द ही पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसके इंजन ऑप्शन और माइलेज का खुलासा कर दिया है। यह तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है और मैनुअल ट्रांसमिशन सबसे ज्यादा माइलेज देता है। इसमें कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा। इसकी अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

    Hero Image
    Kia Carens Clavis माइलेज का खुलासा, जानिए क्या हैं फीचर्स और कीमत

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia Carens Clavis को हाल ही में भारत में पेश किया गया है। इसे भारत में 23 मई को पेश किया जाएगा। कंपनी इसके सभी वेरिएंट और फीचर्स का खुलासा पहले ही कर चुकी है। अब कंपनी ने इसके सभी इंजन ऑप्शन के माइलेज का खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं कि एक लीटर पेट्रोल-डीजल में 2025 किआ कैरेंस क्लैविस कितना माइलेज देगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन ऑप्शन

    किआ कैरेंस क्लैविस को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। तीनों ही इंजन 6-स्पीड MT के साथ आते हैं।

    इंजन

    1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    115 PS

    160 PS

    116 PS

    टॉर्क

    144 Nm

    253 Nm

    250 Nm

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड MT

    6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT

    6-स्पीड MT, 6-स्पीड AT

    Kia Carens Clavis का माइलेज

    इंजन

    ट्रांसमिशन

    माइलेज

    1.5-लीटर NA पेट्रोल

    6-स्पीड MT

    15.34 kmpl

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

    6-स्पीड MT

    15.95 kmpl

    6-स्पीड iMT

    15.95 kmpl

    7-स्पीड DCT

    16.66 kmpl

    1.5-लीटर डीजल

    6-स्पीड MT

    19.54 kmpl

    6-स्पीड AT

    17.50 kmpl

    इसका मैनुअल ट्रांसमिशन सबसे ज्यादा माइलेज देता है, दूसरे नंबर पर डीजल ऑटोमैटिक आता है। पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल दोनों इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ तकरीबन समान माइलेज देते हैं। वहीं, इसका डुअल-क्लच ऑटोमैटिक के साथ क्लैविस टर्बो-पेट्रोल 16.66 kmpl का माइलेज देने का दावा कंपनी करती है। इसका नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन सबसे कम माइलेज देता है।

    Kia Carens Clavis के फीचर्स

    1. इसमें बेज और नेवी ब्लू थीम वाला केबिन दिया गया है। इसका डैशबोर्ड लेआउट साइरोस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा ही दिखाई देता है। इसमें दो 12.3 इंच के डिस्प्ले दिए गए हैं, जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है। इसके आलावा, 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, बीच की पंक्ति के यात्रियों के लिए सनशेड, पैनोरमिक सनरूफ और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
    2. किआ शुरू से ही अपनी गाड़ियों में एडवांस सेफ्टी फीचर्स देती आई है। कुछ ऐसा ही किआ कैरेंस क्लैविस में देखने के लिए मिलता है। इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, आगे और पीछे पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

    कितनी होगी कीमत?

    भले ही किआ कैरेंस क्लैविस के सभी फीचर्स और इंजन ऑप्शन का खुलासा कर दिया गया है, लेकिन कंपनी इसकी कीमत से पर्दा 23 मई, 2025 को करेगी। हमें उम्मीद है कि इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Kia Carens Clavis Review: किआ की इस कार में क्या है खास? देखें वीडियो