Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 जुलाई को होगी लॉन्च Kia Carens Clavis EV; 490km देगी रेंज, टीजर में दिखी पहली झलक

    किआ ने अपनी नई इलेक्ट्रिक MPV Carens Clavis EV का टीजर जारी किया है जो 15 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी। इसका डिजाइन पेट्रोल और डीजल वर्जन जैसा ही है लेकिन इसमें कई नए फीचर्स और 490 किमी तक की रेंज मिलेगी। इसमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे। Carens Clavis EV की कीमत 16 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 01 Jul 2025 08:32 PM (IST)
    Hero Image
    Kia Carens Clavis EV भारत में जल्द होगी लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia ने हाल ही में अपनी MPV Carens Clavis को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आने वाली है। कंपनी ने Carens Clavis EV का पहला टीजर भी जारी कर दिया है। इसे भारत में 15 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कि किआ कैरेंस क्लाविस ईवी में क्या कुछ देखने के लिए मिलेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होगा डिजाइन?

    Kia Carens Clavis EV इसका डिजाइन काफी हद तक पेट्रोल और डीजल वर्जन जैसा ही रखा गया है। इसके आगे की तरफ 3-पॉड हेडलैम्प्स, त्रिकोणीय शेप में LED DRLs, ब्लैंक ग्रिल दिया गया है। इसके आगे तरफ ही चार्जिंग फ्लैप दिया गया है। इसके बंपर पर पिक्सल-शेप फॉग लैम्प्स और मिनिमलिस्टिक स्टाइल दिया गया है। साइड प्रोफाइल भी पेट्रोल-डीजल वर्जन जैसा ही है। इसमें व्हील आर्च और लोअर डोर पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। इसमें नए एरोडायनामिक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। Carens Clavis EV के पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल लाइट्स दी गई है और बम्पर को रग्ड लुक देने के लिए क्रोम एक्सेंट्स जोड़े गए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kia India (@kiaind)

    कितना अलग होगा इंटीरीयर?

    Kia Carens Clavis EV का लेआउट और 7-सीटर अरेंजमेंट पेट्रोल-डीजल वर्जन जैसा ही है। इसका डैशबोर्ड का कलर स्कीम ब्लैक और व्हाइट है। सेंटर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें से गियर सिलेक्टर हटा दिया गया है, यहां पर स्लाइडिंग ट्रे दी गई है।

    कितनी मिलेगी रेंज?

    Kia Carens Clavis EV के टीजर में बताया गया है कि इसमें मिलने वाली बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 490 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देगी। अभी इसकी बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर की डिटेल्स शेयर नहीं की गई है।

    फीचर्स और सेफ्टी

    • इस इलेक्ट्रिक MPV में कई प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
    • इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो होल्ड, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं दी जा सकती है।

    कितनी होगी कीमत?

    Kia Carens Clavis EV की एक्स-शोरूम कीमत 16 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। भले ही डायरेक्ट कोई MPV राइवल फिलहाल EV सेगमेंट में नहीं है, लेकिन इसक मुकाबला Hyundai Creta Electric, MG ZS EV, Tata Curvv EV और आने वाली Maruti e-Vitara जैसी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUVs से देखने के लिए मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- 5-स्टार होटल जैसा इंटीरियर, 548Km तक की रेंज; लॉन्च से पहले आई MG M9 की डिटेल्स