जुलाई में किस तारीख को लॉन्च हो सकती है Kia Carens Clavis EV, मिलेगी कितनी रेंज, पढ़ें खबर
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्द ही Kia Carens Clavis EV को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक एमपीवी को कब तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख निर्माता Kia की ओर से जल्द ही नई गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से नई गाड़ी के तौर पर Kia Carens Clavis EV को लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी को बाजार में कब तक लॉन्च किया जा सकता है। कितनी रेंज के साथ इसे ऑफर किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगी नई गाड़ी
किआ की ओर से पहले ही यह जानकारी दे दी गई है कि वह जुलाई 2025 में नई गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी निर्माता की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि वह जुलाई 2025 में किस गाड़ी को किस तकनीक और फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। लेकिन माना जा रहा है कि जुलाई 2025 में निर्माता की ओर से Kia Carens Clavis EV को लॉन्च किया जा सकता है।
किस तारीख में हो सकती है लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से कैरेंस क्लाविस के इलेक्ट्रिक वर्जन को 15 जुलाई 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है।
कितनी हो सकती है रेंज
रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की नई इलेक्ट्रिक एमपीवी को दो बैटरी के विकल्प के साथ लाया जा सकता है। जिसमें 42 kWh की क्षमता और 51 kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्प दिए जा सकते हैं। इन दोनों बैटरी पैक के साथ इसे सिंगल चार्ज में 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।
कैसे होंगे फीचर्स
निर्माता की ओर से मई 2025 में ही किआ कैरेंस क्लाविस को भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इन सभी फीचर्स को EV वर्जन में भी ऑफर किया जाएगा।
कितनी होगी कीमत
निर्माता की ओर से लॉन्च के समय ही कीमत की सही जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस सात सीटों वाली इलेक्ट्रिक एमपीवी की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये के आस पास से शुरू की जा सकती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आस पास तक हो सकती है।
किनसे होगा मुकाबला
किआ की ओर से कैरेंस क्लाविस ईवी को इलेक्ट्रिक बजट एमपीवी के तौर पर ऑफर किया जाएगा। इस गाड़ी को बाजार में सीधे तौर पर किसी इलेक्ट्रिक एमपीवी से चुनौती नहीं मिलेगी। लेकिन इसको कीमत के मामले में MG Windsor EV, Hyundai Creta Electric और जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki E Vitara जैसी एसयूवी से चुनौती मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।