Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 जुलाई को लॉन्च होगी Kia Carens Clavis EV, जानें कितनी होंगी कीमत और ड्राइविंग रेंज

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:35 PM (IST)

    किया भारत में नई Kia Carens Clavis EV को 15 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है जो 7-सीटर इलेक्ट्रिक एमपीवी होगी। इसमें पेट्रोल वर्जन जैसा सिल्हूट और डिजाइन में हल्के बदलाव मिलेंगे। कैरेंस क्लाविस ईवी में ड्यूल 12.3 इंच का डिस्प्ले और कई सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह दो बैटरी पैक के साथ आ सकती है जिसकी रेंज 400-490 किमी तक हो सकती है।

    Hero Image
    Kia Carens Clavis EV भारत में जल्द लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई Carens Clavis को लॉन्च किया है। कंपनी की यह MPV व्हीकल कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लेकर आने वाली है, जो Kia Carens Clavis EV होने वाली है। Kia भारत में Clavis EV को 15 जुलाई को लॉन्च करेगी, जो भारत में पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV होगी। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन और स्टाइल

    Kia Carens Clavis EV का सिल्हूट एकदम वैसा ही मिलेगा, जैसा इसके पेट्रोल वर्जन में दिया जाता है। इसे इलेक्ट्रिक दिखाने के लिए डिजाइन में हल्के बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें बंद ग्रिल के बीच में चार्जिंग पोर्ट, पीछे कनेक्टेड LED लाइट बार, एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील और बम्पर में छोटे बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं।

    इंटीरियर और फीचर्स

    • Kia Carens Clavis EV का डैशबोर्ड और लेआउट भी पेट्रोल वर्जन जैसा होने वाली है, लेकिन EV ग्राफिक्स और फ्लोटिंग कंसोल में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। इसमें इंफोटेनमेंट और ड्राइवर क्लस्टर के लिए ड्यूल 12.3 इंच का दो डिस्प्ले, ब्लैक-वाइट ड्यूल-टोन थीम और फ्रंट सीट्स के बीच स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह पावर सीट्स, रियर और फ्रंट वेंटिलेशन, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स के साथ आ सकती है।
    • क्लाविस ईवी में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर, TPMS, 360° कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ ही लेवल-2 ADAS के डैप्टिव क्रूज, लेन कीप, ड्राइवर की थकान चेतावनी, ऑटोनोमस ब्रेकिंग फीचर्स दिए जा सकते हैं।

    बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

    Kia Carens Clavis EV को दो बैटरी पैक 51.4 kWh और 42 kWh बैटरी के साथ लाया जा सकता है। इसमें दी गई 51.4 kWh बैटरी की ड्राइविंग रेंज 490 किमी और 42 kWh बैटरी की रेंज करीब 400 किमी तक हो सकती है। इसमें लगा हुआ मोटर 135‑170 PS फॉरवर्ड-व्हील ड्राइव तक की पावर जनरेट करेगा।

    कितनी होगी कीमत?

    Kia Carens Clavis EV को भारतीय बाजार में 18 लाख से 20 लाख रुपये के बीच शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला Tata Curvv EV, MG ZS EV, Hyundai Creta Electric, Mahindra BE 6, Maruti eVitara जैसी गाड़ियों से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Value For Money Variant: Kia Carens Clavis खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, जान लें कौन सा वेरिएंट होगा बेहतर विकल्‍प