Move to Jagran APP

Kapil Dev की कारों का 1983 वर्ल्ड कप से है क्या खास कनेक्शन, यहां जानें

Happy Birthday Kapil Dev आज हम आपको कपिल देव के जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 06 Jan 2020 12:21 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jan 2020 12:21 PM (IST)
Kapil Dev की कारों का 1983 वर्ल्ड कप से है क्या खास कनेक्शन, यहां जानें
Kapil Dev की कारों का 1983 वर्ल्ड कप से है क्या खास कनेक्शन, यहां जानें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 6 जनवरीं, 1959 को हरियाणा में जन्में कपिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 अक्टूबर, 1978 में अपना पहला वनडे मैच खेला और पाकिस्तान के खिलाफ 1 अक्टूबर, 1978 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला। 1983 के वर्ल्ड कप के हीरो रहे कपिल को कारों को खास शौक है और उन्होंने अपनी कई कारों पर 1983 रजिस्ट्रेशन नंबर लिया हुआ है। यहां आज हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

loksabha election banner

Porsche Panamera

इंजन और पावर की बात की जाए तो Porsche Panamera में 3.0-लीटर का V6 टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो कि 250 bhp की पावर और 550 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Porsche Panamera की एक्स शोरूम कीमत 2.13 करोड़ रुपये है।

Mercedes GLS 350 d

इंजन और पावर की बात की जाए तो Mercedes GLS 350 d में 2987cc का V6 टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3400 Rpm पर 258 bhp की पावर और 1600-2400 Rpm पर 620 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Mercedes GLS 350 d की एक्स शोरूम कीमत 80.38 लाख रुपये है।

Toyota Fortuner

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Toyota Fortuner में 2755cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 3400 Rpm पर 177 Ps की पावर और 1400-2600 Rpm पर 420 Nm का टार्क जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Toyota Fortuner की एक्स शोरूम कीमत 28,18,000 रुपये है।

Mercedes c220d

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Mercedes c220d में 1950cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 3800 Rpm पर 194 Hp की पावर जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Toyota Fortuner की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 40.20 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार रुपये में बुक करें Jawa Perak, चलाने में है बेहद स्टाइलिश

यह भी पढ़ें: Kia Seltos की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी महंगी हुई यह SUV


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.