JSW MG Windsor Pro EV कल होगी लॉन्च, 52.9 kWh की बैटरी के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें कितनी हो सकती है कीमत
ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्द ही नई गाड़ी के तौर पर JSW MG Windsor Pro EV को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है। किस तरह की खासियत के साथ इसे लाया जाएगा। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से जल्द ही नई गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से किस सेगमेंट में किस तरह की खासियत के साथ और कीमत पर नई गाड़ी लॉन्च की जाएगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगी नई गाड़ी
JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कल औपचारिक तौर पर नई गाड़ी को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसे JSW MG Windsor Pro EV के नाम से लॉन्च किया जाएगा। यह मौजूदा विंडसर ईवी का बेहतर वर्जन होगा जिसमें ज्यादा रेंज, फीचर्स और डिजाइन को दिया जाएगा।
क्या होगी खासियत
निर्माता की ओर से अब तक इस गाड़ी के कुछ टीजर सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक इसमें ज्यादा बड़ी बैटरी, ज्यादा फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें बड़ी बैटरी के साथ ही V2L, Level-2 ADAS जैसे फीचर्स को भी दिया जाएगा।
कितनी बड़ी होगी बैटरी
निर्माता की ओर से JSW MG Windsor Pro में ज्यादा बड़ी बैटरी को दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसमें 52.9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाएगा। जिससे इसकी सिंगल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। इसमें लगी मोटर से इसे 136 पीएस की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
ये फीचर्स भी होंगे ऑफर
JSW MG Windsor Pro EV में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बेहतर लेदरेट अपहोल्स्ट्री, अपग्रेडेड 15.6-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिक्लाइन रियर सीट्स, 604 लीटर बूट स्पेस, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी लाइट्स, कनेक्टिड एलईडी डीआएल जैसे फीचर्स के साथ ही V2L को भी दिया जाएगा।
ये सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें सेफ्टी के लिए Level-2 ADAS को तो दिया ही जाएगा। इसके साथ ही इसमें स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, टीपीएमएस, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज जैसे कई फीचर्स को भी दिया जाएगा।
कितनी होगी कीमत
लॉन्च के समय ही इसकी सही कीमत की जानकारी मिल पाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसके नए वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
किनसे है मुकाबला
भारतीय बाजार में JSW MG Windsor Pro को इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर ऑफर किया जाता है। कीमत के मामले में इसे Tata Curvv EV, Hyundai Creta EV के साथ कड़ा मुकाबला होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।