JSW MG मोटर्स इस साल लॉन्च करेगी तीन लग्जरी Cars and SUV, जानें कब कौन सी गाड़ी हो सकती है लॉन्च
Upcoming Cars and SUVs from JSW MG ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन Cars And SUVs को बिक्री के लिए उपलब्ध करवााया जाता है। कंपनी की ओर से Auto Expo 2025 में पेश की गई तीन कारों को कब तक लॉन्च किया जा सकता है। इनकी संभावित एक्स शोरूम कीमत क्या हो सकती है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में Cars and SUVs को ऑफर करने वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से इस साल तीन कारों को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से इन कारों को कब तक लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के समय इनकी संभावित एक्स शोरूम कीमत क्या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Auto Expo 2025 में पेश की तीन कारें
JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में तीन कारों को पेश किया गया है। जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इन कारों को भारत में जल्द ही औपचारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। पेश की गई कारों में JSW MG Cyberster EV, JSW MG M9 और JSW MG Majestor हैं।
किस सेगमेंट में आई कौन सी गाड़ी
कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार सेगमेंट में JSW MG Cyberster को पेश किया गया है। इसके बाद कंपनी ने लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी सेगमेंट में JSW MG M9 को पेश किया। फुल साइज एसयूवी के D+ सेगमेंट में JSW MG Majestor एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया गया है।
सबसे पहले कौन सी कार हो सकती है लॉन्च
JSW MG की ओर से किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अनुमान के मुताबिक कंपनी की ओर से सबसे पहले Electric Sports Car के तौर पर पेश की गई JSW MG Cyberster को लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी को भारत में March से लेकर April 2025 के बीच लाया जा सकता है।
कब लॉन्च हो सकती है JSW MG M9
ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG की ओर से Auto Expo 2025 में लग्जरी Electric MPV के तौर पर JSW MG M9 को भी शोकेस किया गया था। अनुमान के मुताबिक इस गाड़ी को कंपनी की ओर से Cyberster के बाद लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस गाड़ी को भारत में May - June 2025 के बीच लाया जा सकता है।
सबसे बाद में आएगी JSW MG Majestor
एमजी की ओर से डी प्लस सेगमेंट में Toyota Fortuner Legender जैसी एसयूवी को तगड़ी चुनौती देने के लिए JSW MG Majestor को Auto Expo 2025 में शोकेस किया गया है। अनुमान के मुताबिक इस एसयूवी को कंपनी सबसे आखिरी में लॉन्च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इस गाड़ी को देश में औपचारिक तौर पर June - July 2025 के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
कितनी होगी कीमत
एमजी की ओर से अभी न तो किसी गाड़ी के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी दी गई है और न ही किसी गाड़ी की कीमत को सार्वजनिक किया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि JSW MG Cyberster को सीकेडी के तौर पर लाया जा सकता है और लॉन्च के समय इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत को 70 से 80 लाख रुपये के बीच रखा जा सकता है। इसके बाद आने वाली JSW MG M9 की भी एक्स शोरूम कीमत इसके आस-पास ही हो सकती है और इसे भी सीकेडी के तौर पर लाया जा सकता है। इन दोनों ही कारों को कंपनी अपने प्रीमियम शोरूम MG Select पर ऑफर करेगी।
इनके अलावा D+ सेगमेंट में JSW MG Majestor को सामान्य एमजी शोरूम से ही ऑफर किया जा सकता है और इस गाड़ी को भारत में बनाया जा सकता है। लॉन्च के समय इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 45 से 50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।