1 जुलाई से बढ़ जाएंगी JSW MG मोटर की गाड़ियों की कीमत, 1.5% तक होगी बढ़ोतरी
JSW MG मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि वह 1 जुलाई, 2025 से अपनी पूरी मॉडल रेंज की कीमतों में 1.5% की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने बढ़ती इनपुट लागत और अन्य मैक्रोइकॉनॉमिक कारकों को इस मूल्य वृद्धि का कारण बताया है। इस बढ़ोतरी से Comet EV, Windsor EV, ZS EV, Astor, Hector और Gloster जैसे मॉडल प्रभावित होंगे। यह कदम ZS EV की हालिया कीमत कटौती के बाद उठाया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। JSW MG मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी 1 जुलाई, 2025 से अपनी पूरी मॉडल रेंज में कीमतें बढ़ाएगी। कंपनी ने कीमतों की बढ़ोतरी करने के पीछे का कारण भी बताया है। भारतीया बाजार में कंपनी की Comet EV, Windsor EV, ZS EV, Astor, Hector और Gloster के पेश किया जाएगा। 1 जुलाई से इन सभी की कीमतों में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।
क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?
JSW MG मोटर ने गाड़ियों की कीमत की बढ़ोतरी को लेकर कहा कि इस मूल्य वृद्धि का मकसद "बढ़ती इनपुट लागत और अन्य मैक्रोइकॉनॉमिक फैक्टर्स के प्रभाव को कम करना" है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब कंपनी ने हाल ही में जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतें 4.44 लाख रुपये तक कम की थीं।
भारत में बिकने वाली MG की गाड़ियां
- भारतीय बाजार में MG कई गाड़ियों की पेशकश करती है। इसके इलेक्ट्रिक कार Comet EV की रेंज 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके बाद Windsor EV आती है, जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये है। ZS EV कंपनी की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये से शुरू होती है।
- भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल फ्यूल पर चलने वाली गाड़ियों की बात करें, तो MG ASTOR की शुरुआती कीमत 11.30 लाख रुपये है। इसके बाद Hector आती है जिसकी कीमत 17.5 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी की सबसे महंगी कार Gloster है, इसे 41.07 लाख रुपये की कीमत में पेश किया जाता है।
MG की लॉन्च होने वाली गाड़ियां
कंपनी जल्द ही लग्जरी व्हीकल सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। कंपनी जुलाई 2025 में M9 लिमोजीन को लॉन्च कर सकती है। इसके बाद कंपनी MG Cyberster को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इन दोनों ही गाड़ियों को नई MG सिलेक्ट डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बिक्री की जाएगी। इन दोनों ही गाड़ियों को कंपनी ने 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया था। इसके साथ ही कंपनी ने MG MAJESTOR के भी पेश किया था, जिसे Gloster से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।