MG M9 जल्द हो सकती है लॉन्च, निर्माता ने वेबसाइट पर अपडेट की इंटीरियर और फीचर्स की जानकारी
JSW MG मोटर्स की ओर से लगातार नए वाहनों को भारत में लॉन्च और पेश किया जा रहा है। निर्माता की ओर से जल्द ही प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी MG M9 को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसके पहले एमपीवी के इंटीरियर और फीचर्स की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। किस तरह के इंटीरियर और फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से जल्द ही नई एमपीवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से गाड़ी के लॉन्च से पहले उसके फीचर्स और इंटीरियर की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया है। किस तरह के फीचर्स और इंटीरियर के साथ नई एमपीवी को कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
जल्द लॉन्च होगी JSW MG M9
JSW MG M9 इलेक्ट्रिक एमपीवी को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। निर्माता की ओर से इस गाड़ी के लॉन्च से पहले इसके फीचर्स और इंटीरियर की जानकारी को आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है।
क्या है खासियत
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक JSW MG M9 इलेक्ट्रिक एमपीवी में ब्राउन-सिल्वर-ब्लैक रंग की थीम का इंटीरियर दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, अलग अलग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइट्स, लेदरेट सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, दो सिंगल पेन सनरूफ और पैनोरमिक सनरूफ के विकल्प, सेकेंड रो में दो इंफोटेनमेंट स्क्रीन को दिया जाएगा। इसकी सेकेंड रो सीट्स में पायलट सीट्स को दिया जाएगा। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर में इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, ट्रेपेजोडियल मैश फ्रंट ग्रिल, एलईडी टेल लाइट्स, 19 इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।
कितनी होगी रेंज
एमजी की ओर से अभी इसकी बैटरी, मोटर और रेंज की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें 90kWh की क्षमता की बैटरी दी जा सकती है। जिससे इसे सिंगल चार्ज में 430 से लेकर 565 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। इसे डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 30 मिनट में 30 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 180 किलोवाट की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। 9.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। Mifa 9 की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। इसके अलावा इसमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड का विकल्प भी मिलेगा।
कब होगी लॉन्च
निर्माता की ओर से अभी इसके लॉन्च को लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एमजी की ओर से इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी को भारत में जुलाई के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
कितनी होगी कीमत
JSW MG M9 इलेक्ट्रिक एमपीवी की कीमत की सही जानकारी तो इसके लॉन्च के समय ही मिल पाएगी। लेकिन इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत 70 से 75 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। फिलहाल इस गाड़ी को प्री-रिजर्व करवाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।