E20 के अपडेट हुई JSW MG Hector, एसयूवी में मिलते हैं कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कितनी है कीमत
ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर MG Hector की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही इस एसयूवी को अपडेट किया गया है। किस तरह के अपडेट के साथ इसे ऑफर किया जा रहा है। किस तरह के फीचर्स एसयूवी में मिलते हैं। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी के तौर पर MG Hector की बिक्री की जाती है। JSW MG मोटर्स की ओर से हाल में इस एसयूवी के इंजन को अपडेट किया गया है। किस तरह के अपडेट के साथ इसे ऑफर किया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
JSW MG Hector का इंजन हुआ अपडेट
JSW MG Hector के इंजन को अपडेट कर दिया गया है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब यह E20 कम्प्लाइंट इंजन के साथ ऑफर की जा रही है। एमजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन को मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ E20 अपडेट के साथ ऑफर किया जा रहा है।
अधिकारियों ने कही यह बात
JSW MG मोटर्स के सेल्स डायरेक्टर राकेश सेन ने कहा कि MG Hector की स्थायी लोकप्रियता इसकी बेहतरीन क्वालिटी और हमारे ग्राहकों की ज़रूरतों के साथ अलाइनमेंट को बताती है। E20-अनुरूप संस्करण की शुरूआत स्पष्ट रूप से हमारे द्वारा किए जाने वाले हर काम में नवाचार और स्थिरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। हमारा लक्ष्य ऐसे वाहनों को ऑफर करना है जो न केवल ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करें बल्कि ज्यादा ग्रीन ऑटोमोटिव भविष्य को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
JSW MG Hector SUV में 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 75 से ज्यादा कनेक्टिड फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ, Level-2 ADAS, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, वायरलेस चार्जर, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, हिल असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स को ऑफर करती है।
कितना दमदार इंंजन
एमजी हेक्टर एसयूवी को 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और दो लीटर टर्बो डीजल इंजन के विकल्प में ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी में मिलने वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जाता है, लेकिन डीजल इंजन के साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
कितनी है कीमत
JSW MG Hector को भारतीय बाजार में 13.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।
किनसे है मुकाबला
भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर को पांच, छह और सात सीटों के विकल्प के साथ लाया जाता है। अपने सेगमेंट में इसे Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Honda Elevate, Mahindra Scorpio, Mahindra XUV 700, Tata Harrier, Tata Safari जैसी एसयूवी से कड़ी चुनौती मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।