Move to Jagran APP

John Abraham की फेवरेट मोटरसाइकिलों में से है Kawasaki Ninja ZX-14R, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने

Kawasaki Ninja ZX 14R Price Features and Engine Details कावासाकी की निंजा ZX-14R बाइक एक दमदार इंजन वाली बात है जिसमें 1441cc का इंजन देखने को मिलता है। वहीं यह बॉलीवुड अभिनेता John Abraham की भी पसंदीदा बाइक्स में से एक है। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghPublished: Tue, 14 Feb 2023 02:31 PM (IST)Updated: Tue, 14 Feb 2023 02:57 PM (IST)
Kawasaki Ninja ZX 14R Bike Price And Features Details, See Here

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी मोटरसाइकिलों के प्रति लगाव को दिखाया है। उनके पास Suzuki Hayabusa और Ducati Panigale V4 जैसी कई स्पोर्टी मोटरसाइकिलें है। वहीं, अभिनेता ने Kawasaki Ninja ZX-14R बाइक को दिखते हुए इसकी खूब चर्चा की है। इसमें कोई शक नहीं है कि Ninja ZX-14R बाइक इतनी शानदार दिखती है कि हर कोई इसका दीवाना बन जाता है। साथ ही 1,441cc का दमदार इंजन इसे काफी स्पोर्टी बनाता है। तो चलिए जानते हैं Kawasaki Ninja ZX-14R बाइक की खूबियों को, जिसकी वजह से यह जॉन अब्राहम की भी फेवरेट बन गई है।

loksabha election banner

View this post on Instagram

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

जबरदस्त इंजन

Ninja ZX-14 मोटरसाइकिल में इनलाइन-फोर-सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जो 1,441cc यूनिट के साथ आता है। यह इंजन 197.2bhp की अधिकतम पावर और 158Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस पावरटट्रेन के साथ कावासाकी निंजा बाइक चालक को जबरदस्त रफ्तार में बाइक चलाने का मौका देती है।

Kawasaki Ninja ZX-14R का डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो यह बाइक पर्ल स्टॉर्म ग्रे के साथ मेटालिक डियाब्लो ब्लैक और सिग्नेचर ग्रीन पेंट स्कीम में आती है। कावासाकी निंजा ZX-14R अपने अनोखे डिजाइन और बड़े आकार के कारण पहचानी जाती है और बाइक में नए फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स, रिवाइज्ड हायर और क्लोजर हैंडलबार विद वाइडर ग्रिप्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल को एलसीडी डिस्प्ले के साथ एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें बड़ा इंजन भी है, जो किसी सुपरस्पोर्ट / स्पोर्ट्स टूरर में देखने को मिलता है।

कावासाकी के इस बाइक की कीमत करीब 19.70 लाख रुपये है और अब यह मॉडल कंपनी के पोर्टफोलियो से बंद हो चुका है। वहीं, अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला Suzuki Hayabusa जैसी सुपर स्पोर्टी बाइक्स से होता है। अपने चटकीले रंग और शानदार पावर की वजह से कावासाकी की यह बाइक एक सुपर स्पोर्टी मोटरसाइकिल की चाहत रखने वालों के लिए किसी ड्रीम बाइक से कम नहीं है। 

ये भी पढ़ें-

Safety Features In Car: परिवार की सुरक्षा से न करें खेलवाड़, कार लेने से पहले जरूर चेक करें ये 5 सेफ्टी फीचर्स

Top Car Under 5 Lakhs: तीन से पांच लाख का है बजट तो 2023 में ये कार है बेस्ट, मिलेगा शानदार डिजाइन और इंजन 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.