June 2025 में Jeep Cars पर बंपर डिस्काउंट, 3.9 लाख तक की मिल रही छूट
जीप इंडिया जून 2025 में Compass Meridian और Grand Cherokee पर भारी छूट दे रही है। इन SUV पर 3.9 लाख रुपये तक का डिस्काउंट कैश डिस्काउंट फ्री एक्सेसरीज और एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं। Compass में 2.0-लीटर इंजन है जबकि Meridian में 5 और 7-सीटर विकल्प उपलब्ध हैं। Grand Cherokee में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है और इस पर जीप वेव एक्सक्लूसिव ओनरशिप प्रोग्राम की मेंबरशिप भी मुफ्त मिल रही है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जीप इंडिया ने जून 2025 में अपनी पॉपुलर SUV Jeep Compass, Meridian और Grand Cherokee पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही जीप की इन गाड़ियों पर और भी कई ऑफर दिए जा रहे हैं, जिसमें कैश डिस्काउंट, फ्री एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर जैसे बेनेफिट्स शामिल है। आइए जानते है कि Jeep Compass, Meridian और Grand Cherokee पर जून 2025 में कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Jeep Compass पर डिस्काउंट
जून 2025 में Jeep Compass पर कुल 2.95 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट, फ्री एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर शामिल है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश की जाती थी, लेकिन अब यह केवल 170hp की पावर जनरेट करने वाली 2.0-लीटर इंजन के साथ पेश की जाती है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आता है। भारत में Jeep Compass की एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख से 32.41 लाख रुपये के बीच है।
Jeep Meridian पर डिस्काउंट
जीप मेरिडियन पर 3.9 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। यह SUV अब 5-सीटर बेस वेरिएंट और तीन 7-सीटर वेरिएंट भारत में मिलती है। इसके MY2024 मॉडल्स पर 1.3 लाख रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। मेरिडियन और कंपास का इंजन एक जैसा ही है। Jeep Meridian की एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख से 38.79 लाख रुपये के बीच है।
Jeep Grand Cherokee पर डिस्काउंट
जून 2025 में जीप ग्रैंड चेरोकी पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे खरीदने पर लोगों को जीप वेव एक्सक्लूसिव ओनरशिप प्रोग्राम की मुफ्त मेंबरशिप भी दिया जा रहा है, जिसमें वारंटी, एडवेंचर सर्विस समेत कई सुविधाएं शामिल है। इसमें 272hp की पावर जनरेट करने वाला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। Jeep Grand Cherokee की एक्स-शोरूम कीमत 67.50 लाख रुपये से लेकर 69.04 लाख रुपये के बीच है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।