Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून 2025 में Honda Cars पर बंपर डिस्काउंट, City और Elevate 1.2 लाख रुपये तक की छूट

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 06:00 AM (IST)

    Honda Cars जून 2025 में Elevate City City Hybrid और Amaze जैसी गाड़ियों पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर में लॉयल्टी बोनस एक्सचेंज ऑफर कॉर्पोरेट पैकेज और 7 साल की मुफ्त विस्तारित वारंटी शामिल है। होंडा सिटी पर 107300 रुपये तक और एलिवेट ZX वेरिएंट पर 1.20 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

    Hero Image
    June 2025 में Honda Cars पर डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। June 2025 में Honda Cars अपनी कुछ गाड़ियों पर एक लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है। इस लिस्ट में Elevate, City, City Hybrid, नई Amaze और सेकंड जेनरेशन Amaze शामिल है। इस ऑफर में लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट पैकेज, और 7 साल की मुफ्त विस्तारित वारंटी जैसे बेनेफिट्स शामिल है। आइए जानते हैं कि होंडा की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda City और City Hybrid पर डिस्काउंट

    जून 2025 में होंडा सिटी मॉडल पर 1,07,300 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जो इसके सभी वेरिएंट पर लागू है। इसके सिटी हाइब्रिड पर 65,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

    Honda Elevate पर डिस्काउंट

    होंडा एलिवेट के टॉप वेरिएंट ZX पर 1.20 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। एलिवेट में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह डिस्काउंट उन लोगों को लिए काफी फायदेमंद है, जो प्रीमिमय SUV की तलाश में रहते हैं।

    नई Amaze और सेकंड जेनरेशन Amaze पर डिस्काउंट

    नई होंडा अमेज पर मौजूदा होंडा ग्राहकों और कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके दूसरी जनरेशन अमेज पर 57,200 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी इसपर 1,111 रुपये प्रति लाख से शुरू होने वाली EMI की पेशकश कर रहा है।

    ये भी मिल रहा ऑफर

    जून 2025 में होंडा की गाड़ियों पर मिलने वाले छूट के साथ ही और भी कई चीजें ऑफर की जा रही है। इस ऑफर में मौजूदा होंडा ग्राहकों के लिए विशेष छूट के रूप में लॉयल्टी बोनस, पुरानी कार एक्सचेंज पर एक्स्ट्रा बेनेफिट दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनियों के कर्मचारियों के लिए खास ऑफर कॉर्पोरेट पैकेज दिया जा रहा है। साथ ही साथ 7 साल की विस्तारित वारंटी मुफ्त में दी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Volkswagen Taigun और Virtus पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, 2.70 लाख रुपये की मिल रही छूट