Jeep Grand Cherokee का आएगा स्पेशल एडिशन, टीजर में दिखी पहली झलक
जीप इंडिया ने नई Grand Cherokee का स्पेशल एडिशन सिग्नेचर एडिशन का टीज़र जारी किया है। इसमें स्टैंडर्ड वर्जन से ज़्यादा एक्सेसरीज़ और फीचर्स मिलेंगे जैसे कि रियर सीट iPad होल्डर और साइड स्टेप्स। डिज़ाइन में मामूली बदलाव हैं जैसे 20-इंच के अलॉय व्हील्स। इंटीरियर में 10.2-इंच टचस्क्रीन पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स हैं। इंजन वही 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जीप इंडिया ने हाल ही में नई Grand Cherokee के स्पेशल एडिशन का एक टीजर जारी किया है। यह Grand Cherokee Signature Edition होने वाला है। इस स्पेशल एडिशन में स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में कई एक्स्ट्रा फीचर्स और एक्सेसरीज के साथ लेकर आया जाएगा। आइए जानते हैं कि जीप ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन में क्या नया देखने के लिए मिलेगा?
Grand Cherokee सिग्नेचर एडिशन के नए एक्सेसरीज
इसके टीजर वीडियो में कुछ नए एक्सेसरीज देखने के लिए मिले हैं, जो इसे काफी खास और अलग बनाते हैं। इसमें रियर सीट iPad होल्डर, साइड स्टेप्स दी गई है।
Warm up your engines, this one's about to make more than just a statement.#jeep #jeepindia #jeeplife #jeepgrandcherokee pic.twitter.com/Sr5LH1HVZp
— Jeep India (@JeepIndia) June 10, 2025
Grand Cherokee सिग्नेचर एडिशन का डिजाइन
Jeep Grand Cherokee Signature Edition के डिजाइन में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है। इसे रेगुलर डिजाइन के साथ ही लेकर आया जाएगा, बस इसमें कुछ बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। यह बदलाव, सात-स्लैट वाला फ्रंट ग्रिल, क्लैमशेल बोनट, बॉक्सी सिल्हूट और 20-इंच के अलॉय व्हील्स देखने के लिए मिलेंगे।
Grand Cherokee सिग्नेचर एडिशन का इंटीरियर और फीचर्स
- इसमें रेगुलर मॉडल से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। सिग्नेचर एडिशन में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay और Android Auto के साथ), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग डिजिटल डिस्प्ले, परफोरेटेड कैपरी लेदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, वॉयस कमांड, 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सुविधाएं दी गई है।
Grand Cherokee सिग्नेचर एडिशन का इंजन
इसके इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गयाहै। इसमें वही 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 268 bhp की पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
कितनी होगी कीमत?
Jeep Grand Cherokee Signature Edition के लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 67.50 लाख रुपये है। सिग्नेचर एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड वर्जन से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।