नई Discovery Sport ग्लोबल लेवल पर लॉन्च, नए वेरिएंट्स समेत मिले कई प्रीमियम फीचर्स
2025 Land Rover Discovery Sport को नए स्टाइल फीचर्स और वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसके वेरिएंट्स के नाम बदलकर लैंडमार्क और मेट्रोपॉलिटन कर दिए गए हैं। तीनों वेरिएंट्स को अलग-अलग डिजाइन दिया गया है। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 11.4-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन जैसे फीचर्स हैं। इसमें 2.0-लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67.9 लाख रुपये है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 2025 Land Rover Discovery Sport को लॉन्च कर दिया गया है। इसे नया स्टाइल, एकस्ट्रा पीचर्स और नए वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस अपडेट के बाद Discovery Sport पहले से ज्यादा शानदार हो गई है। आइए 2025 Discovery Sport के नए वेरिएंट्स, फीचर्स और अपडेट्स के बारे में जानते हैं।
Discovery Sport के नए वेरिएंट
इसे नया अपडेट देने के बाद इसके सबी वेरिएंट्स के नाम को बदल दिया गया है। इसके नए वेरिएंट का नाम लैंडमार्क और मेट्रोपॉलिटन है। इसके डायनामिक SE ट्रिम का नाम लैंडमार्क, डायनामिक HSE को मेट्रोपॉलिटन और एंट्री-लेवल S ट्रिम का डायनामिक S नाम कर दिया गया है।
नई Discovery Sport का डिजाइन
इसके तीनों वेरिएंट को अलग-अलग डिजाइन दिया गया है, जो पहले से काफी बेहतरीन दिखती है।
- लैंडमार्क ट्रिम: इसमें स्किड प्लेट्स और पुडल लाइट्स पर माउंटेन रेंज लोगो दिया गया है। इसमें रूफ रेल्स भी दिए गए हैं।
- मेट्रोपॉलिटन ट्रिम: यह लग्जरी-ओरिएंटेड ट्रिम है, जिसमें डिस्कवरी लोगो, ग्रिल और स्किड प्लेट्स पर सिल्वर फिनिश दिया गया है।
- डायनामिक S ट्रिम: यह स्पोर्टी लुक वाला बेस वेरिएंट है। इसमें बोनट लेटरिंग, ग्रिल, व्हील आर्च, बंपर और साइड क्लैडिंग ग्लॉस ब्लैक फिनिश में दी गई है।
नई Discovery Sport का इंटीरियर और फीचर्स
- 2025 अपडेट के साथ ही इसके सभी वेरिएंट में कई मॉडर्न फीचर्स को स्टैंडर्ड के रूप में शामिल किया गया है। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स, 11.4-इंच का कर्व्ड Pivi Pro इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इसके लैंडमार्क वेरिएंट में पैनोरमिक ग्लास रूफ, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सेकंड-रो सीट्स, रियर ऑक्युपेंट्स के लिए डिवाइस होल्डर्स और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- मेट्रोपॉलिटन वेरिएंट में और भी प्रीमियम फीचर्स को दिया गया है, जो विंडसर लेदर अपहोल्स्ट्री, 14-वे हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीट्स, 14-स्पीकर 650W मेरिडियन साउंड सिस्टम, डिजिटल इनर रियर व्यू मिरर (IRVM) और केबिन एयर प्यूरीफायर है।
नई Discovery Sport का इंजन
इसके पावरट्रेन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 2.0-लीटर इंजेनियम माइल्ड-हाइब्रिड टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 249 hp की पावर और 365 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 204 hp की पावर और 430 Nm का टॉर्क जनरेट कर करता है। दोनों ही इंजन को 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
नई Discovery Sport की कीमत
नई Land Rover Discovery Sport को भारत में अभी लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन इसे जल्द ही भारत में लाया जा सकता है। वर्तमान में भारत में Discovery Sport की एक्स-शोरूम कीमत 67.9 लाख रुपये है। इसके अपडेटेड वर्जन की कीमत में मामूली बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।