JEEP ने अपने 30 साल पूरे होने पर किया नए वेरिएंट का खुलासा, जानें क्या खास है इसमें
Jeep Grand Cherokee 4xe 30th-एनिवर्सरी एडिशन में एसयूवी स्पोर्ट्स 20 इंच के ब्लैक पहिये है। बाहर की ओर इसमें ड्यूल एग्जॉस्ट स्पेशल-एडिशन बैजिंग और बॉडी-कलर रियर प्रावरणी लोअर मोल्डिंग सिल क्लैडिंग और व्हील फ्लेयर्स भी शामिल है।इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।JEEP Grand Cherokee 4xe: भारतीय बाजार में अपने 30 साल पूरे होने पर ऑटो कंपनी जीप ने अपनी 2023 Jeep Grand Cherokee 4xe वेरिएंट का खुलासा किया है। हटिंगटन प्लेस में डेट्रॉयट ऑटो शो में एसयूवी के स्पेन एडिशन का अनावरण किया गया है। ये गाड़ी ब्लैक एक्सटीरियर के साथ आती है। वहीं इस एसयूवी में सिग्नेचर ब्लू टो हुक और डुअल पैनल सनरूफ भी हैं। कंपनी का इस पर कहना हैं कि SYV अब तक की सबसे तकनीकी रूप से जनरेंटेट होने वाली गाड़ी है, इसमें एक हाइब्रिड इंजन सिस्टम है, जो 4xe प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट के वर्जन को दर्शाता है। एसयूवी 375 एचपी और 637 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। ये 40 किलोमीटर की ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज देने का दावा करती है।
Jeep Grand Cherokee 4xe एक्सटीरियर
Jeep Grand Cherokee 4xe 30th-एनिवर्सरी एडिशन में एसयूवी स्पोर्ट्स 20 इंच के ब्लैक पहिये है। बाहर की ओर इसमें ड्यूल एग्जॉस्ट, स्पेशल-एडिशन बैजिंग और बॉडी-कलर रियर प्रावरणी, लोअर मोल्डिंग, सिल क्लैडिंग और व्हील फ्लेयर्स भी शामिल है।
Jeep Grand Cherokee 4xe इंटीरियर
इंटीरियर के रूप में इस स्पेशल एडिशन में ब्लैक कलर की लेदर सीट्स भी दी गई है। आगे की ओर वेंटिलेटेड सीट्स है। वायरलेस चार्जिंग पैग और ऑडियो के लिए इस एसयूवी में नौ-स्पीकर अल्पाइन ऑडियो सिस्टम और से कनेक्ट 5है। इसके साथ ही इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर-सीट मॉनिटरिंग कैमरा सिस्टम और बिल्ट-इन अमेज़न फायर टीवी के साथ 10.25-इंच की फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन भी शामिल है।
मारुति की यह गाड़ी विदेशो में मचा रही है धूम, मिला इंटरनेशनल अपडेट
भारतीय बाजार में Tata Nexon XZ+ (L) वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Jeep Grand Cherokee 4xe सेफ्टी फीचर्स
फीचर्स के रूप में इसमें फ्रंट/रियर पार्क असिस्ट, इंटरसेक्शन कोलेजन असिस्ट, डिजिटल रियर व्यू मिरर और 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम के अलावा 3डी ग्राफिक्स भी मिलता है। Jeep Grand Cherokee 4xe में सेलेक्ट-टेरेन ट्रैक्शन मैनेजमेंट सिस्टम भी है। इसमें पांच अलग- अलग टेरेन मोड - ऑटो, स्पोर्ट, रॉक, स्नो और मड/सैंड हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 360-डिग्री राउंड व्यू, ड्राई ड्राइवर डिटेक्शन और नाइट विजन कैमरा दिया गया है।



कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।