Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jean-Eric Vergne ने जीती भारत की पहली Formula E रेसिंग, 6वें नंबर पर रही महिंद्रा की टीम

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 10:37 AM (IST)

    फॉर्मूला ई 2022-23 सीजन में Gen3 कारों की शुरुआत हुई। F1 2026 सीज़न से 100 प्रतिशत स्थायी ईंधन का उपयोग करेगा इसके साथ ही उत्सर्जन पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। फ़ॉर्मूला ई 2022-23 सीज़न में दो ड्राइवरों वाली 11 टीमें कॉम्पीटीशन में थी।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    Jean-Eric Vergne ने जीती भारत की पहली Formula E रेसिंग

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फ़ॉर्मूला ई दुनिया भर में काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। लोग इसको देखना काफी पसंद भी करते हैं। इसका पहला सीजन 2011 में हुआ था। फॉर्मूला ई, फ़ॉर्मूला वन के इलेक्ट्रिक के आस -पास है।  ये दिन  पर दिन काफी लोकप्रिय होते जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे समय में जब कई लोग पेट्रोल -डीजल पर चलने वाली कारों पर निर्भर है। आपको बता दें, F1 2026 सीज़न से 100 प्रतिशत स्थायी ईंधन का उपयोग करेगा इसके साथ ही उत्सर्जन पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। फॉर्मूला ई रेसिंग कारें, हालांकि, उत्सर्जन से पूरी तरह से मुक्त हैं, जबकि ड्राइवरों और टीमों की ओर से मांग की जाने वाली स्पीड और कौशल के साथ हर बिट के रूप में तेज होने का दावा करती है।

    Formula E World Championship 2022-23 में इन टीमों ने लिया था भाग

    फ़ॉर्मूला ई 2022-23 सीज़न में दो ड्राइवरों वाली 11 टीमें कॉम्पीटीशन में थी। ये महिंद्रा रेसिंग, टीसीएस जगुआर रेसिंग, एबीटी मोटरस्पोर्ट, पोर्शे, मैकलेरन, डीएस पेंस्के, निसान, मासेराती, एनआईओ, एंड्रेटी और एनविजन रेसिंग हैं। इनमें से महिंद्रा की होम रेस हैदराबाद में थी, जबकि टीसीएस जगुआर रेसिंग को भी यहां कनेक्ट मिलेगा क्योंकि इसका स्वामित्व टाटा के पास है।

    फ़ॉर्मूला E Gen 3 रेस कारों की क्या थी विशेषता ?

    फॉर्मूला ई 2022-23 सीजन में Gen3 कारों की शुरुआत हुई। अब फ़ॉर्मूला ई में, फ़ॉर्मूला वन के बिलकुल  विपरीत, सभी रेस कारों में सटीक समान सेटअप होता है जो हर  चालक को एक समान खेल का मैदान देता है। फॉर्मूला ई जेन 3 रेस कारें पहले से कहीं ज्यादा हल्की, तेज और अधिक टिकाऊ हैं। Gen1 कारों की तुलना में, Gen3 कारें 75 प्रतिशत अधिक पावरफुल हैं और इनकी अधिकतम स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है।

    किसने मारी बाजी ?

    1. Jean-Eric Vergne (DS Penske) - 46:01.099

    2. Nick Cassidy (Envision Racing)

    3. Antonio Felix Da Cost (Tag Heuer Porsche)

    4. Pascal Wehrlein (Tag Heuer Porsche)

    5. Sergio Sette Camara (Nio 333)

    6. Oliver Rowland (Mahindra Racing)

    7. Norman Nato (Nissan)

    8. Stoffel Vandoorne (DS Penske)

    9. Andre Lotterer (Avalanche Andretti)

    ये भी पढ़ें-

    Sachin Tendulkar ने की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार की सवारी, Anand Mahindra ने कहा- मास्टर ब्लास्टर ऑन व्हील्स

    FIA Formula E World Championship: 'नाटू नाटू' गाने पर आनंद महिंद्रा ने लगाए राम चरण के साथ ठुमके