FIA Formula E World Championship: 'नाटू नाटू' गाने पर आनंद महिंद्रा ने लगाए राम चरण के साथ ठुमके
FIA Formula E World Championship काफी उत्साह से भरा हुआ था। इसका पता आनंद महिंद्रा और राम चरण के ठुमकों से लगा सकते हैं। हैदराबाद में चल रहे ई-मोटर शो में दुनिया की सबसे तेज प्योर-इलेक्ट्रिक हाइपर जीटी बतिस्ता (Battista) को महिंद्रा ने पेश कर दिया है। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई विश्व चैंपियनशिप (ABB FIA Formula E World Championship ) हैदराबाद में शुरू हुई थी। सीजन 9 की शुरुआत के साथ, हैदराबाद इलेक्ट्रिक कार रेस की मेजबानी करने वाला पहला भारतीय और कुल मिलाकर 30वां शहर बन गया है। मासेराती, मैकलारेन, निसान, महिंद्रा, जगुआर और पोर्श आदि की जेन 3 ईवी कारें दौड़ में थीं।
'नाटू नाटू' गाने पर आनंद महिंद्रा ने लगाए ठुमके
FIA Formula E World Championship काफी उत्साह से भरा हुआ था। इसका पता आनंद महिंद्रा और राम चरण के ठुमकों से लगा सकते हैं। आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर बड़ा ही शानदार ट्वीट शेयर किया है, जिसमें वो राम चरण के साथ 'नाटू नाटू' गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें एसएस राजामौली की फिल्म 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है। इसपर महिंद्रा ने अपनी खुशी जताई और उनको बधाई भी दी।
कंपनी ने पेश की अपनी कार
हैदराबाद में चल रहे ई-मोटर शो में दुनिया की सबसे तेज प्योर-इलेक्ट्रिक हाइपर जीटी 'बतिस्ता' (Battista) को वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने पेश किया है। इसमें सबसे बड़ी खासियत की बात यह है कि ये दुनिया की सबसे फास्ट कार है। ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचने में सिर्फ 1.86 सेकेंड का समय लेती है। वाहन निर्माता कंपनी ने स्टेबिलिटी और ब्रेकिंग पर अधिक काम किया है। इस पर कंपनी का दावा है कि कार को 31 मीटर के डिस्टेंस में 100 से 0 की स्पीड पर रोका जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।