Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी 2025 में Tata Punch के बढ़े दाम, Nexon की कीमत में 30 हजार की कमी

    January 2025 Tata Car Prices टाटा मोटर्स ने जनवरी 2025 में अपनी गाड़ियों की कीमतों बढ़ोतरी की लिस्ट जारी कर दी है। इस महीने कंपनी ने टाटा पंच की कीमतों में बढ़ोतरी की है तो वहीं टाटा नेक्सन की कीमतों में कटौती की है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि वेरिएंट वाइज टाटा पंच और नेक्सन की अब कीमत कितनी है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 14 Jan 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    Tata की गाड़ियों कीमत में बढ़ोतरी हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जनवरी 2025 में टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियो की कीमतों में 3 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी है। कंपने अपनी कुछ गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाया है, तो कुछ की कीमतों में कटौती भी है। इंडियन ऑटोमेकर ने टाटा पंच की कीमतों को बढ़ाया है, जबकि Tata Nexon की कीमतें कम की है। आइए जानते हैं कि टाटा मोटर्स की गाड़ियों की कीमत में कितना अंतर आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon

    1. टाटा नेक्सन की कुछ वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके स्मार्ट+ वेरिएंट की कीमतों में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, इसके क्रिएटिव और फियरलेस वेरिएंट की कीमतों में 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की कमी की गई है।
    2. नेक्सन स्मार्ट+ AMT 1.2 की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जिसकी वजह से यह अब इसकी कीमत 9,59,990 रुपये है।
    3. नेक्सन क्रिएटिव DCA 1.2 के नए वेरिएंट में 30,000 रुपये तक की कमी की गई है, अब 11,09,990 रुपये में की कीमत में मिलेगी।
    4. नेक्सन क्रिएटिव+ PS DCA DT 1.2 की कीमत में भी 30,000 रुपये की कमी की गई है। अब यह 13,49,990 रुपये की कीमत में मिलेगी।
    5. नेक्सन फियरलेस+ PS DCA DK 1.2 की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इसकी कीमत 12,89,990 रुपये है।
    6. नेक्सन को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में पेश की जाती है। इसके टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन मिलता है। वहीं, इसके डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी का ऑप्शन दिया जाता है।

    Tata Punch

    1. जनवरी 2025 में टाटा पंच की कीमत में 17 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
    2. टाटा पंच के प्योर (ओ) एमटी, एडवेंचर एस एमटी, एडवेंचर एस एएमटी, एडवेंचर+ एस एमटी, एडवेंचर+ एस एएमटी, एक्म्प्लीश्ड+ एमटी और एक्म्प्लीश्ड+ एएमटी जैसे वेरिएंट में 12,090 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
    3. टाटा पंच के एडवेंचर एमटी, एडवेंचर एएमटी, एडवेंचर रिदम एमटी और एडवेंचर रिदम एएमटी वेरिएंट में 17,090 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
    4. टाटा पंच की बढ़ोतरी की के बाद अब इसकी कीमत 6,19,990 रुपये से शुरू होगी।
    5. पंच को 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Eeco ने पूरा किया 15 साल का सफर, 12.5 लाख यूनिट्स की हुई बिक्री, कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू