Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaguar की EV कॉन्सेप्ट कार भारत में एंट्री के लिए तैयार, 14 जून को होगी पेश

    Updated: Wed, 14 May 2025 08:00 PM (IST)

    Jaguar Type 00 concept कार को भारत में पेश करने की तैयारी तेज हो गई है। इसे 14 जून 2025 को भारत के मुंबई में पेश किया जाएगा। इसे ग्लोबल लेवल पर सबसे पहले दिसंबर 2024 में मियामी में पेश किया गया था। इसमें मिलने वाली बैटरी 15 मिनट की चार्जिंग में 321 किलोमीटर तक का रेंज देगी। इसका इंटीरियर काफी फ्यूचरिस्टिक है।

    Hero Image
    Jaguar EV concept कार भारत में 14 जून को पेश होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Jaguar Type 00 ईवी कॉन्सेप्ट को दिसंबर 2024 में ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था। यह अपने डिजाइन के कारण पूरी दुनिया में काफी सुर्खियां बटोरी चुकी है। अब कंपनी इसे भारत में 14 जून को पेश करने वाली है। इसे सबसे पहले मियामी में पेश किया गया था, उसके बाद पेरिस, मोनाको, म्यूनिख और टोक्यो में पेश किया जा चुका है अब इसे भारत के मुंबई में पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं कि Jaguar Type 00 concept को किन खूबियों के साथ आने वाली है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा है डिजाइन?

    • Jaguar Type 00 concept का डिजाइन काफी बोल्ड है। इसमें एक लंबा बोनट और पीछे की तरफ केबिन दिया गया है। इसमें कूप-स्टाइउल रूफलाइन दी गई है। इसके सामने की तरफ संलग्न ग्रिल और बोनट पर नीचे की तरफ एक पतली लाइटिंग दी गई है। इसके ग्रिल का लुक बॉक्सी है, जो जगुआर के नए डिजाइन को दिखाता है। इसके बंपर के नीचे की तरफ एयर वेंट दिया गया है।

    • साइड प्रोफाइल की बात करें तो, आगे और पीछे की तरफ प्लेयर्ड फेंडर दिए गए हैं। फ्रंट फेंडर को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे साइड-व्यू कैमरा नहीं दिखाई देता है। पहियों में एक नया डबल जे राउंडेल दिया गया है, जो ग्रोल लोगों की जगह लेता है।
    • Type 00 concept के रूफ पर साइनिंग बॉडी-कलर पैनल दिया गया है, जो केबिन में लाइट को फिल्टर करने देता है। पीछे की तरफ रियर विंडशील्ड की जगह पर पैंटोग्राफ पैनल दिया गया है। रियर बंपर में डिफ्यूजर और पीछे की तरफ ग्रिल जैसे पैनल दिए गए हैं, जो टेल लाइट्स को एकीकृत करता है।

    फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर

    Jaguar Type 00 concept में दो फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें एक ड्राइवर के लिए, तो दूसरा सामने बैठने वाले पैसेंजर के लिए है। इसमें जो सेंटर कंसोल दिया गया है, उसमें टोटेम रखने से यूजर को केबिन के मूड को समायोजित कर सकते हैं, जिसमें स्क्रीन डिस्पले, लाइटिंग शामिल है।

    ड्राइविंग रेंज

    कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, Jaguar Type 00 concept सिंगल चार्ज में 770 किमी तक की रेंज और 15 मिनट की चार्जिंग में 321 किमी तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

    कब होगी लॉन्च?

    Jaguar Type 00 concept को भारतीय बाजार में साल 2026 के आखिरी या 2027 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे दुनियाभर में चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। पहले चरण में UK और US जैसे देश शामिल होंगे। भारत में इसे दूसरे चरण में लॉन्च किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- भारत में बनी Maruti Fronx का Japan में बजा डंका, क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग