Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में बनी Maruti Fronx का Japan में बजा डंका, क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग

    Maruti Fronx Japanese Crash Test मारुति फ्रॉन्क्स का जापान NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इस क्रैश टेस्ट में Fronx के लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) वाले वेरिएंट को लिया गया था। भारतीय बाजार में Fronx को 7.54 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है। इसमें कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 14 May 2025 04:42 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Fronx ने Japan NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बनी Maruti Suzuki Fronx का जापान NCAP में क्रैश टेस्ट किया गया है। इस क्रैश टेस्ट में इसके लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप समेत कुछ एक्सट्रा फीचर्स वाले मॉडल को शामिल किया गया है। Maruti Suzuki Fronx ने Japan NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान NCAP क्रैश टेस्ट का रिजल्ट 

    सेफ्टी पैरामीटर

    स्कोर

    प्रतिशत

    सभी सेफ्टी परफॉर्मेंस

    163.75 / 193.8

    84 

    निवारक सुरक्षा प्रदर्शन

    79.42 / 85.8

    92 

    टक्कर सुरक्षा प्रदर्शन

    76.33 / 100 

    76 

    स्वचालित आपातकालीन कॉल प्रणाली

    8 / 8 

    100 

    Japan NCAP कितने पॉइंट हासिल किए?

    • Maruti Fronx ने फुल-रैप फ्रंटल टक्कर टेस्ट में 50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से एक बैरियर से सीधे टकराया गया। इस टक्कर में कार को 5 रेटिंग मिली है।

    Maruti Suzuki Fronx Japan NCAP Crash Tested

    • इसके बाद ऑफ़सेट फ्रंटल टक्कर टेस्ट में कार के सामने का आधा हिस्सा 50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती हुई बाधा से टकराया गया। इसमें बैठे रहने वाले पैसेंजर की सुरक्षा को लेकर 24 में से 21.08 अंक मिले हैं, जिसकी वजह से इसे 5 में से 4 रेटिंग मिली।
    • ऑफसेट टक्कर टेस्ट में दुर्घटना की स्थिति में कार किसी अन्य वाहन को कितना नुकसान पहुंचा सकती है इसे परखा गया। इस टेस्ट में इसे 5 में से नकारात्मक -2.12 अंक मिले।

    Maruti Suzuki Fronx Japan NCAP Crash Tested

    • साइड इम्पैक्ट टेस्ट में Fronx को 55 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलती हुई बाधा द्वारा साइड से टक्कर मारी गई। इस टेस्ट में फ्रॉन्क्स को लेवल-5 रेटिंग मिली।
    • रियर-एंड टक्कर टेस्ट में चालक और सह-चालक दोनों की सीटों को व्हिपलैश चोट से रहने वालों की सुरक्षा के लिए 5 में से 4 रेटिंग हासिल की है।
    • Maruti Fronx का पैदल चल रहे लोगों को लेकर भी टेस्ट किया गया, जिसमें पैदल यात्री सिर की सुरक्षा के लिए लेवल 3/5 और पैदल यात्री पैर की सुरक्षा के लिए पूर्ण लेवल 5 अंक हासिल किए।

    Maruti Suzuki Fronx Japan NCAP Crash Tested

    • ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग टेस्ट में इसे 5 रेटिंग हासिल की है। इसमें चलती हुई पैदल चलने वाली डमी के खिलाफ़ टकराव की रोकथाम के लिए परीक्षण किया गया था। इसने लेन डिपार्चर प्रिवेंशन सिस्टम में सभी अंक हासिल किए।
    • ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम (इंटरसेक्शन) टेस्ट में इसे केवल लेवल 3 रेटिंग मिली है और हाई-परफॉरमेंस हेडलाइट्स टेस्ट और पेडल मिसएप्लीकेशन प्रिवेंशन टेस्ट के लिए लेवल 4 स्कोर ही मिला है।

    Maruti Suzuki Fronx Japan NCAP Crash Tested

    Maruti Fronx के फीचर्स

    जापान-स्पेक मारुति फ्रॉन्क्स में लेवल-2 ADAS मिलता है, जिसमें एयरबैग, एक इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ESP), एक हिल-होल्ड असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

    Maruti Suzuki Fronx Japan NCAP Crash Tested

    Maruti Fronx की कीमत

    Maruti Suzuki Fronx को भारतीय बाजार में 7.54 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है। भारत में इसका मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet, Skoda Kylaq और Kia Syros से देखने के लिए मिलता है।

    यह भी पढ़ें- गर्मी के साथ बढ़ने लगी इंजन ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम, कैसे रखें कार का ख्याल