Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaguar Land Rover ने लखनऊ में नए रिटेलर पार्टनर की घोषणा की

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 08 Aug 2020 08:28 AM (IST)

    Jaguar Land Rover इंडिया ने आज लखनऊ में अपने नए रिटेलर पार्टनर के तौर पर JSV मोटर्स की नियुक्ति की घोषणा की है जिसके डायरेक्टर जतिन वर्मा होंगे।

    Jaguar Land Rover ने लखनऊ में नए रिटेलर पार्टनर की घोषणा की

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Jaguar Land Rover इंडिया ने आज लखनऊ में अपने नए रिटेलर पार्टनर के तौर पर JSV मोटर्स की नियुक्ति की घोषणा की है, जिसके डायरेक्टर जतिन वर्मा होंगे। JSV मोटर्स ने लखनऊ के एयरपोर्ट एरिया के पास अमर शहीद पथ पर स्थित पूर्णतया एकीकृत 3एस सुविधा से परिचालन शुरू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह रिटेलर फैसिलिटी 3500 वर्गमीटर में फैली है और इसे अपने ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता का बिक्री एवं बिक्री-पश्चात अनुभव प्रदान करने के लिये डिजाइन किया गया है। इस प्रीमियम 3एस फैसिलिटी में जगुआर और लैण्ड रोवर पोर्टफोलियो के उत्पादों की एक व्यापक श्रृंखला है। यहाँ अप्रूव्ड प्री-ओन्ड कारें भी हैं और जगुआर लैण्ड रोवर की ब्राण्डेड एसेसरीज और मर्चेंडाइज की संपूर्ण श्रृंखला प्रस्तुत की जाती है। यहाँ सर्विस से सम्बंधित सभी जरूरतों की पूर्ति के लिये उपकरणों से पूरी तरह सुसज्जित सर्विस वर्कशॉप और अत्याधुनिक टूल्स तथा उपकरण हैं। तकनिशियनों और अन्य सेवा कर्मियों समेत एक अत्यंत प्रशिक्षित टीम ग्राहकों को बेजोड़ अनुभव देती है।

    Jaguar Land Rover लिमिटेड (जेएलआरआईएल) के प्रेसिडेन्ट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा, "यह घोषणा करते हुए हम प्रसन्न हैं कि हमने लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में अपने ग्राहकों की सेवा के लिये जेएसवी मोटर्स के साथ भागीदारी की है। सुविधाजनक लोकेशन और बिक्री, सर्विस तथा स्पेयर्स के साथ एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक सुविधा से हमारे ग्राहक अब इस क्षेत्र में जगुआर लैण्ड रोवर उत्पाद का मालिक बनने के विश्व स्तरीय अनुभव का आनंद ले सकते हैं।"