Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Isuzu ने पेश किया इलेक्ट्रिक D Max पिक अप ट्रक, ड्यूल मोटर के साथ सिंगल चार्ज में मिलेगी 263 KM की रेंज, जानें खासियत

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 11:59 AM (IST)

    दुनियाभर में कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर करने वाली निर्माता Isuzu की ओर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री कर ली गई है। निर्माता की ओर से यूके में पहले इले ...और पढ़ें

    Hero Image
    Isuzu D Max Pick up Truck को यूके में पेश किया गया। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनियाभर में ICE सेगमेंट के वाहनों के साथ ही Electric वाहनों की मांग में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माता अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी तैयार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Isuzu की ओर से भी D-Max पिक-अप ट्रक के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश कर दिया गया है। किस देश में इसे पेश किया गया है। किस तरह की खासियत के साथ इसे ऑफर किया जा सकता है। क्‍या इसे भारत में भी लॉन्‍च किया जा सकता है? हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेश हुआ Electric Isuzu D-Max

    Isuzu की ओर से D-Max पिक-अप ट्रक के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसे ब्रि‍टेन में कमर्शियल ऑटो शो के दौरान पेश किया गया है। इससे पहले इसके प्रोटोटाइप को पिछले साल बैंकॉक मोटर शो में पेश किया जा चुका है।

    कितनी दमदार मोटर और बैटरी

    जानकारी के मुताबिक इसमें ड्यूल मोटर का सेटअप दिया जा सकता है। जिसके साथ 66.9 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाएगा। इसमें लगी मोटर से इसे 188 बीएचपी की पावर और 325 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। साथ ही मल्‍टी रीजनरेटिव मोड्स और ईको मोड को भी दिया जाएगा। इसमें लगी बैटरी से 263 KM की WLTP रेंज मिलेगी और 11 किलोवाट चार्जर से 0-100 फीसदी चार्ज करने में 10 घंटे का समय लगेगा। वहीं 50 KW डीसी चार्ज से 20 से 80 फीसदी चार्ज होने में एक घंटे का समय लगेगा।

    क्‍या होगी खासियत

    Isuzu D-Max Pick-up ट्रक को 4X4 क्षमता के साथ ऑफर किया जाएगा जिससे साथ ही खराब रास्‍तों के लिए ऑफ रोड क्षमता मिल पाएगी। इसके अलावा इसमें इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हीटेड फ्रंट सीट्स जैसे कई फीचर्स के साथ ही कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को भी दिया जाएगा। पिक-अप ट्रक को एक्‍सटेंडेड और डबल कैब वेरिएंट्स में ऑफर किया जाएगा।

    क्‍या भारत में होगा लॉन्‍च?

    फिलहाल Isuzu की ओर से इसे ब्रिटेन के साथ ही कई यूरोपीय देशों में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इन देशों में इसे 2025 के आ‍खिर या 2026 तक लॉन्‍च किया जा सकता है। लेकिन भारत में इसे लॉन्‍च किया जाएगा या नहीं अभी इस पर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है।