Ishan Khatter ने लॉन्च से पहले चलाई MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, सोशल मीडिया पर Video Viral
बॉलीवुड अभिनेता Ishan Khatter को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर पीली रंग की MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार चलाते हुए देखा गया। यह कार अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है। TC नंबर प्लेट से पता चलता है कि यह कार टेस्टिंग या प्रमोशन के लिए है जिसे एमजी मोटर ने उपलब्ध कराया है। एमजी साइबरस्टर में 77kWh बैटरी पैक है जो 507 किमी की रेंज देता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) हाल ही में नई पीली रंग की MG Cyberster स्पोर्ट्स कार में घुमते हुए दिखाई दिए। यह एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। इस कार से मुंबई की सड़कों पर ईशान को चलाते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने अपने स्टाइलिश लुक और नई कार के साथ लोगों का ध्यान भी आकर्षित किया। ईशान जिस कार को चलाते हुए दिखाई दिए वह अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुई है। अब सवाल उठता है कि उन्हें यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स का लॉन्च होने से पहले कैसे चलाने के लिए मिली?
MG Cyberster के फीचर्स
- एमजी की यह कार एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है, जो बेहतरीन डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इसमें बटरफ्लाई डोर्स, लो स्लंग डिजाइन, एलईडी हेडलाइट्स, 20 इंच अलॉय व्हील्स, कनेक्टिड टेललैंप, खुली छत, तीन स्क्रीन, आठ स्पीकर का बोस ऑडियो सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
View this post on Instagram
- MG Cyberster में 77kWh बैटरी पैक मिलेगा, जिसे फुल चार्ज करने के बाद 507 किमी तक का ड्राइविंग रेंज मिलेगी। बैटरी को 144 kW फास्ट चार्जर से 38 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक कार में दिया गया मोटर 375 किलोवाट की पावर और 725 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह महज 3.2 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 195 किलोमीटर प्रतिघंटा तक है।
MG Cyberster पर "TC" नंबर प्लेट का मतलब
वीडियो में दिखाई दे रही M9 के नंबर प्लेट पर "TC" यानी Trade Certificate लिखा हुआ दिखाई दे रही है। इस तरह की नंबर प्लेट का इस्तेमाल केवल टेस्टिंग, प्रमोशन या ट्रांजिट के लिए किया जाता है। जिसका सीधा मतलब है कि ईशान खट्टर ने इसे निजी तौर पर नहीं खरीदी है। MG Cyberster के नंबर प्लेट पर GJ 17 C 0026 TC35 लिखा हुआ है, जो MG की गुजरात स्थित फैक्ट्री से जुड़ा हुआ है। कंपनी ज्यादातर टेस्ट या मीडिया कारों पर इसी तरह के नंबर लिखे होते है। इससे साफ हो जाता है कि ये गाड़ी MG की मार्केटिंग टीम की है।
कितनी होगी कीमत?
भारत में Cyberster को पहली बार ऑटो एक्स्पो 2025 में पेश किया गया है। इसे जून के आखिर या जुलाई के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 60 लाख रुपये से लेकर 70 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।