Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले Aditya Roy Kapur इलेक्ट्रिक MPV MG M9 में स्पॉट हुए, सोशल मीडिया पर हुआ Video Viral

    MG Motor जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV MG M9 लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले अभिनेता आदित्य रॉय कपूर को मुंबई में इस कार में देखा गया जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं। वीडियो में दिख रही कार में TC नंबर प्लेट है जो टेस्टिंग या प्रमोशन के लिए इस्तेमाल होती है। MG M9 में 90 kWh की बैटरी है जो 430 किलोमीटर की रेंज देती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 31 May 2025 11:31 AM (IST)
    Hero Image
    लॉन्च से पहले इस लग्जरी EV Car में स्पॉट हुए Aditya Roy Kapur

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG Motor India भारत में जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV, MG M9 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे जून 2025 में लॉन्च कर सकती है। इसके लॉन्च से पहले ही यह शानदार और लग्जरी कार चर्चा में आ गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) को इस कार में देखा जाना। जिसे देखने के लिए बाद सवाल उठता है कि क्या उन्होंने इस कार को लॉन्च से पहले खरीद लिया है या फिर उनके बीच बीच कोई पार्टनरशिप हुई है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य रॉय कपूर कहां हुए स्पॉट?

    आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई के T-Series ऑफिस से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वह एक ब्लैक कलर की इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV, MG M9 में बैठ जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बहुत से लोगों को इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि उन्होंने यह कार खरीद ली है।

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    MG M9 पर "TC" नंबर प्लेट का मतलब

    वीडियो में दिखाई दे रही M9 के नंबर प्लेट पर "TC" यानी Trade Certificate लिखा हुआ दिखाई दे रही है। इस तरह की नंबर प्लेट का इस्तेमाल केवल टेस्टिंग, प्रमोशन या ट्रांजिट के लिए किया जाता है। जिसका सीधा मतलब है कि आदित्य रॉय कपूर ने इसे निजी तौर पर नहीं खरीदी है। MG M9 के नंबर प्लेट पर GJ 17 C 0026 TC/28 लिखा हुआ है, जो MG की गुजरात स्थित फैक्ट्री से जुड़ा हुआ है। कंपनी ज्यादातर टेस्ट या मीडिया कारों पर इसी तरह के नंबर लिखे होते है। इससे साफ हो जाता है कि ये गाड़ी MG की मार्केटिंग टीम की है।

    MG M9 के फीचर्स

    यह एक फुली इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV है, जिसमें कई एडवांस और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 90 kWh की बैटरी लगी हुई है, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद करीब 430 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है। इसके अलावा, इसमें वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 12 स्पीकर साउंड सिस्टम, सुरक्षा के लिए एयरबैग, ABS और EBD जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- क्रिकेटर Arshdeep Singh ने मां को गिफ्ट की Tata Curvv SUV, सोशल मीडिया पर हुआ Video Viral