भीषण गर्मी में गाड़ी फुल टैंक करवाना कितना सेफ? इंडियन ऑयल ने ट्वीट कर बताई सच्चाई
गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाते समय टैंक के आधा ही भरवाएं फुल करवाने पर आग लग सकती है। इसी संदेश का खंडन करते हुए इंडियन ने ट्वीट को कैप्शन देते हुए लिखा कि पेट्रोल/डीजल वाहनों के लिए ईंधन टैंक में बताई गई अधिकतम मात्रा कोई अपवाद नहीं है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय देश में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे गाड़ियों में ओवरहीटिंग के केस सबसे अधिक आ रहे हैं। इसके अलावा, गर्मियों के सीजन में गाड़ी में खराबी की अधिक शिकायतें आती हैं। ऐसे में गाड़ी में डीजल या फिर पेट्रोल को फुल टैंक करवाना कितना सेफ है? बहुत से लोग सोशल मीडिया पर अपने मन से बनाए गए सवालों को पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि गर्मियों में केवल आधा टैंक ही पेट्रोल-डीजल भरवाना चाहिए। नहीं तो गाड़ी में आग लग सकती है। दावा कितना सच है इसको लेकर इंडियन ऑयल ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इस दावा को खंड़न करते हुए अपनी बात कही है।
Important announcement from #IndianOil. It is perfectly safe to fill fuel in vehicles up to the limit(max) as specified by the manufacturer irrespective of winter or summer. pic.twitter.com/IVKRNbWx5f
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) April 19, 2023
इंडियन ऑयल ने किया ट्वीट
इंडियन ऑयल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दावा किया गया है गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाते समय टैंक के आधा ही भरवाएं, फुल करवाने पर आग लग सकती है। इसी संदेश का खंडन करते हुए इंडियन ने ट्वीट को कैप्शन देते हुए लिखा कि पेट्रोल/डीजल वाहनों के लिए ईंधन टैंक में बताई गई अधिकतम मात्रा कोई अपवाद नहीं है। इसलिए सर्दियों या गर्मी के बावजूद, निर्माता द्वारा बताई गई फुल लिमिट (अधिकतम) तक वाहनों में तेल भरना सुरक्षित है।
गर्मियों में ऐसे रखे अपनी गाड़ी का ख्याल
गर्मी के मौसम में गाड़ी को अधिक मेंटनेंस की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अपनी गाड़ी की सही समय पर सर्विसिंग करवा लें, इसके अलावा गाड़ी के कूलेंट लेवल को जरूर चेक करें इससे ओवरहीटिंग वाली समस्या नहीं आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।