Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: सोशल मीडिया पर इंडियन ऑयल फ्यूल सब्सिडी गिफ्ट के नाम पर फर्जी लिंक हो रहा वायरल

    इंडियन ऑयल के नाम से वायरल हो रहा यह मैसेज फर्जी है। कंपनी ने इस तरह के किसी भी ऑफर या गिफ्ट का ऐलान नहीं किया है। साइबर एक्सपर्ट ने इस लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है।

    By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 27 Jan 2023 11:41 AM (IST)
    Hero Image
    सोशल मीडिया पर इंडियन ऑयल फ्यूल सब्सिडी गिफ्ट के नाम पर फर्जी लिंक हो रहा वायरल

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर इंडियन ऑयल की 65वीं वर्षगांठ पर फ्यूल सब्सिडी गिफ्ट के नाम से एक लिंक शेयर किया जा रहा है। इसमें इंडियन ऑयल का लोगो लगा हुआ है और एक लिंक भी दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि इंडियन ऑयल अपनी 65वीं वर्षगांठ पर ईंधन पर विशेष सब्सिडी दे रहा है। सब्सिडी को पाने के लिए आपको पोस्ट में दिए लिंक पर जाकर कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि इंडियन ऑयल फ्यूल सब्सिडी गिफ्ट के नाम पर वायरल हो रहा लिंक फर्जी निकला। यह एक फिशिंग लिंक है।

    वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इस पर दिए लिंक को चेक किया। लिंक इंडियन ऑयल की वेबसाइट का नहीं है। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज खुलता है, जिस पर लिखा हुआ है- Indian Oil 65th Anniversary Fuel Subsidy! Through the questionnaire, you will have a chance to get 6000 Rupee .” (हिंदी अनुवाद : इंडियन ऑयल की 65वीं वर्षगांठ ईंधन सब्सिडी। प्रश्नावली के माध्यम से आपके पास 6000 रुपये पाने का मौका होगा। )

    हमने इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर इस ऑफर को चेक किया। वहां हमें ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली। हमने इंडियन आयल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल को भी खंगाला। हमें 18 जनवरी 2023 को फेसबुक पेज पर वायरल दावे का खंडन करती एक पोस्ट मिली। पोस्ट को शेयर कर इंडियन आयल की तरफ से लिखा गया, ” चेतावनी: इंडियन ऑयल की ओर से होने का दावा करने वाली फर्जी प्रतियोगिताओं से सावधान रहें।

    पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।