साल 2025 तक चालू रहेगा Innova Crysta की प्रोडक्शन, फ्लीट यूजर्स के बीच सबसे लोकप्रिय है ये कार
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का केबिन भी इसके एक्सटीरियर की तरह प्रीमियम है और इसे आप 7-सीटर व 8-सीटर दोनों विकल्पों में खरीद सकते हैं। इसकी ड्राइवर सीट इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल है और हर सीट के लिए पर्सनल ऐसी वेंट दिए गए हैं। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इनोवा क्रिस्टा को हाल ही में फिर से इंट्रोड्यूस किया गया था। वहीं इनोवा हाइक्रॉस को भी पिछले साल लॉन्च किया गया था। हाइक्रॉस और क्रिस्टा की मार्केट में इतनी जबरदस्त डिमांड है कि कंपनी को अपना प्रोडक्शन को बढ़ाना पड़ा। इनोवा हाइक्रॉस के टॉप वेरिएंट की बुकिंग भी कंपनी ने अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी है।
साल 2016 में इनोवा क्रिस्टा को पेश किए जाने के बाद से अभी तक ये गाड़ी फ्लीट यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2025 के बाद इस गाड़ी का प्रोडक्शन बंद हो सकती है। लेकिन इतना तय है कि साल 2025 तक इसका प्रोडक्शन जारी रहेगा।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में मिलते हैं ये खास फीचर्स
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का केबिन भी इसके एक्सटीरियर की तरह प्रीमियम है और इसे आप 7-सीटर व 8-सीटर दोनों विकल्पों में खरीद सकते हैं। इसकी ड्राइवर सीट इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल है और हर सीट के लिए पर्सनल ऐसी वेंट दिए गए हैं, जिसे जरूरत पड़ने पर लास्ट रो को फोल्ड करके लगेज स्पेस को भी बढ़ाया जा सकता है।
2023 Toyota Innova Crysta diesel
टोयोटा ने हाल के दिनों में इस कार की बुकिंग शुरू कर की है। कंपनी इस कार को कुल चार वेरिएंट्स- जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स और पांच कलर शेड्स- व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपर व्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज में उपलब्ध कराएगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्राइवर के लिए 8 तरह से एडजस्ट होने वाली इलेक्ट्रिक सीटें, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और एंबिएंट लाइटिंग है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें सात एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, वाहन स्थिरता नियंत्रण और हिल स्टार्ट असिस्ट भी मिलता है।
स्पोर्टी डिजाइन से लैस है ये कार
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का डिजाइन काफी खूबसूरत लगता है और इसे मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ स्पोर्टी डिजाइन मिलता है। Innova एमपीवी में मोटे क्रोम सराउंड के साथ नई ग्रिल मिलती है और 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स इसके लुक को और भी बेहतर बनाते हैं। Innova का हेक्सागोनल फ्रंट बम्पर काफी शार्प है, जबकि राउंड फॉग लैंप और नए इंडीकेटर्स स्पोर्टी लुक के पूरक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।