Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेना चाहते हैं Innova Hycross? इस वेरिएंट में मिलेंगे सबसे अधिक फीचर्स

    Innova Hycross MPV को कंपनी ने कुल 5 वेरिएंट में पेश किया है जिसमें G GX VX ZX और ZX (O) वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने ZX और ZX (O) वेरिएंट की बुकिंग को कुछ कारणों के चलते बंद कर दी है। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 08 Apr 2023 07:23 AM (IST)
    Hero Image
    हाइक्रॉस में मिलेगी ये एडवांस फीचर्स, जानें ऑन-रोड दिल्ली कितनी है कीमत?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को अगर आप खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले इस गाड़ी के सभी वेरिएंट और उसके फीचर्स के बारे में जानना अनिवार्य होगा। Innova Hycross MPV की शुरुाती कीमत 18.55 लाख रुपये से शुरू है, वहीं टॉप मॉडल की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Innova Hycross MPV varient

    Innova Hycross MPV को कंपनी ने कुल 5 वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें G, GX, VX, ZX, और ZX (O) वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है वह ZX, और ZX (O) वेरिएंट की बुकिंग को कुछ कारणों के चलते बंद कर दी है। मतलब ये कि आपके पास अभी 3 वेरिएंट की बुकिंग का ऑप्शन बचता है। आइये जानते हैं तीनों वेरिएंट की फीचर्स के बारे में।

    Toyota Innova Hycross G varient

    Toyota Innova Hycross G varient गाड़ी का बेस वेरिएंट है, जिसे अधिकतर कैब एग्रिगेटर्स खरीद रहे हैं। हालांकि, इसमें इतने एडवांस और खास फीचर्स नहीं मिलते हैं,स जो अन्य टॉप वेरिएंट में पाए जाते हैं। जी वेरिएंट में ऑटो एलईडी हेडलैम्प्स 16-इंच स्टील व्हील्स, ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एक 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, 4.2-इंच एमआईडी डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर है। इसके अलावा इसमें वाशर के साथ एक रियर वाइपर, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट, स्पॉइलर, पुश-बटन स्टार्ट, पावर विंडो और बॉडी कलर्ड ओआरवीएम ऑफर किया गया है।

    Toyota Innova Hycross GX varient

    इस वेरिएंट में वो सारे फीचर्स मिल जाएंगे, जो जी वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है, इसके अलावा इसमें कई अपडेटेड फीचर्स और जोड़े गए हैं, जिसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक एसओएस इमरजेंसी कॉल सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एक रियर पार्किंग कैमरा, ऊंचाई-समायोज्य ड्राइवर सीट, बेंच सीट के साथ दूसरी पंक्ति का आर्मरेस्ट और पावर फोल्डिंग मिरर शामिल है।

    Toyota Innova Hycross VX varient

    वीएक्स में जी और जीएक्स वेरिएंट में ऑफर किए गए सभी फीचर्स मिलती हैं। इसके अलावा, VX वेरिएंट में 17-इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एक रियर सनशेड, एक 360-डिग्री कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेमी- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिट्रैक्टेबल सनशेड और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड दिया गया है। इसको आप फीचर्स लोडेड मॉडल बोल सकते हैं।

    Toyota Innova Hycross वेरिएंट वाइज कीमतें

    Toyota Innova Hycross G varient- Rs 21.62 lakh

    Toyota Innova Hycross GX varient- Rs 22.66 lakh

    Toyota Innova Hycross VX varient- Rs 28.82 lakh

    नोट: सभी कीमतें ऑन-रोड दिल्ली हैं।