Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRF 2025: चेन्‍नई में हुआ इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 2025 का समापन, रेसर्स ने एक दूसरे को दी कड़ी चुनौती

    IRF 2025 भारत में रेसिंग जैसे खेल को काफी प्रोत्‍साहित किया जा रहा है। जिस कारण कई युवा इस खेल में जुड़ रहे हैं। हाल में ही चेन्‍नई में इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 2025 के दूसरे राउंड का समापन हुआ। इस दौरान किन युवाओं ने एक दूसरे को चुनौती दी। दूसरे राउंड में किस कैटेगरी में कौन विजेता बना। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 25 Aug 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    IRF 2025 का दूसरा राउंड मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में शानदार अंदाज में संपन्न हुआ।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। इंडियन रेसिंग फेस्टिवल (IRF) 2025 का दूसरा राउंड मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में शानदार अंदाज में संपन्न हुआ। दो दिनों तक चले इस आयोजन में ड्राइवर्स ने ट्रैक पर बेहतरीन रेसक्राफ्ट और हिम्मत का प्रदर्शन किया। पहले दिन बारिश से चुनौतीपूर्ण ट्रैक पर मुकाबला हुआ, तो दूसरे दिन तेज धूप और गर्म ट्रैक ने रफ्तार को परखा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला दिन – मोहसिन का जलवा और रोटगे की जीत

    IRL रेस 1: स्पीड डीमन्स दिल्ली के शहन अली मोहसिन ने पोल पोजीशन से शुरुआत करते हुए शानदार जीत दर्ज की। शुरुआत से ही उन्होंने बढ़त बनाए रखी और किसी को मौका नहीं दिया। उनके टीममेट अलिस्टर यूंग भी मजबूत स्थिति में थे, लेकिन आखिरी लैप पर चेन्नई टर्बो राइडर्स के आकिल अलिभाई ने आक्रामक मूव से उन्हें पछाड़ दिया।

    विजेता: शहन अली मोहसिन (26:38.876)

    रनर-अप: आकिल अलिभाई (26:45.238)

    दूसरे रनर-अप: अलिस्टर यूंग (26:45.263)

    रेस के बाद मोहसिन ने कहा कि बहुत समय बाद पोडियम पर लौटना शानदार है। टीम ने गाड़ी तैयार करने में बेहतरीन काम किया और अलिस्टर को भी P3 के लिए बधाई।

    फॉर्मूला 4 इंडियन – रेस 1: फ्रांस के साचेल रोटगे ने फ्रंट रो से शुरुआत करते हुए आखिरी 5 मिनट में शानदार ओवरटेक किया और जीत दर्ज की। वहीं 10वें स्थान से शुरुआत करने वाले गाजी मोटलेकर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सात कारों को पीछे छोड़ा और दूसरा स्थान पाया। एनाबेल कैनेडी ने तीसरे पायदान पर जगह बनाई।

    विजेता: साचेल रोटगे (26:50.043)

    रनर-अप: गाजी मोटलेकर (26:56.072)

    दूसरे रनर-अप: एनाबेल कैनेडी (26:56.429)

    रोटगे ने कहा ने रेस जीतने के बाद कहा कि मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था, लेकिन ट्रैक की स्थिति बेहतर होते ही मुझे मौका मिला और ओवरटेक कर पाया। बेहद खुशी है।

    दूसरा दिन – शाह और चंदरिया की धमक

    IRL रेस 2: कोलकाता रॉयल टाइगर्स के सोहिल शाह ने पोल पोजीशन से शुरुआत की और पूरे रेस में लय बनाए रखते हुए शानदार जीत हासिल की। बीच में सेफ्टी कार और रेड फ्लैग ने रेस रोकी, लेकिन शाह ने कंट्रोल बनाए रखा।

    विजेता: सोहिल शाह

    रनर-अप: अक्षय बोहरा (हैदराबाद ब्लैक बर्ड्स)

    दूसरे रनर-अप: जॉन लैंकेस्टर (हैदराबाद ब्लैक बर्ड्स)

    फॉर्मूला 4 इंडियन – रेस 2: इशान मादेश (कोलकाता रॉयल टाइगर्स) ने 8वें स्थान से शुरुआत कर जबरदस्त वापसी की और जीत अपने नाम की। साचेल रोटगे ने रनर-अप पोजीशन ली और गाजी मोटलेकर तीसरे स्थान पर रहे।

    विजेता: इशान मादेश

    रनर-अप: साचेल रोटगे

    दूसरे रनर-अप: गाजी मोटलेकर

    फॉर्मूला 4 इंडियन – रेस 3: इस रेस में इशान मादेश (कोलकाता रॉयल टाइगर्स) ने 8वें स्थान से शुरुआत कर शानदार वापसी की और जीत अपने नाम की। पीछे गाजी मोटलेकर और साचेल रोटगे ने दूसरे स्थान के लिए जबरदस्त मुकाबला किया। आखिर में रोटगे ने बढ़त लेते हुए रनर-अप पोजीशन हासिल की।

    विजेता: शेन चंदरिया

    रनर-अप: सैशिवा शंकरण (स्पीड डीमन्स दिल्ली)

    दूसरे रनर-अप: इशान मादेश (कोलकाता रॉयल टाइगर्स)

    फॉर्मूला 4 इंडियन – रेस 4: फ्रांस के साचेल रोटगे ने एक बार फिर रफ्तार का जलवा दिखाया और P3 से शुरुआत कर जीत अपने नाम की।

    विजेता: साचेल रोटगे

    रनर-अप: लुविवे सांबुडला

    दूसरे रनर-अप: सैशिवा शंकरण

    आगे का प्लान

    चेन्नई राउंड 2 के बाद अब मुकाबला कोयंबटूर के कारी मोटर स्पीडवे पर होगा। IRL में स्पीड डीमन्स दिल्ली लगातार दो जीत के साथ मजबूत दावेदार बन चुकी है। वहीं फॉर्मूला 4 इंडियन में साचेल रोटगे और इशान मादेश के बीच खिताबी जंग और दिलचस्प होती जा रही है।