भारतीय मूल के बिल्डर ने Dubai में खरीदी 23 करोड़ की Bugatti Chiron हाइपरकार, ऐसा क्या है खास
दुबई के भारतीय रियल एस्टेट व्यवसायी सतीश सानपाल ने 23 करोड़ रुपये से अधिक की नई बुगाटी चिरॉन (Bugatti Chiron) खरीदी है। सतीश सानपाल ANAX समूह के अध्यक्ष हैं और पहले भी लग्जरी कारें खरीदने के लिए जाने जाते हैं। Bugatti Chiron दुनिया की सबसे तेज हाइपरकार्स में से एक है जिसमें 8.0-लीटर का क्वाड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन है। इसकी टॉप स्पीड 420 km/h है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दुबई में रहने वाले भारतीय रियल एस्टेट टाइकून सतीश सानपाल ने अपने कार कलेक्शन में प्रीमियम गाड़ी शामिल ही है। इन्होंने अपने कार कलेक्शन में नई बुगाटी चिरॉन (Bugatti Chiron) को शामिल किया है, जिसकी कीमत 23 करोड़ रुपये से ज्यादा है। आइए जानते हैं कि Bugatti Chiron में क्या खास है और इसे खरीदने वाले सतीश सानपाल कौन है?
कौन है सतीश सानपाल?
सतीश सनपाल, दुबई में एक भारतीय रियल एस्टेट व्यवसायी और ANAX समूह के अध्यक्ष है। यह इससे पहले ही प्रीमियम और लग्जरी कार खरीदने को लेकर चर्चा में आ चुके हैं।
Bugatti Chiron की खासियतें
Bugatti Chiron को दुनिया की सबसे तेज, सबसे महंगी और तकनीकी रूप से एडवांस हाइपरकार्स में आती है। इसमें मिलने वाले फीचर्स इसे बाकी स्पोर्ट्स कार से बिल्कुल अलग बनाते हैं। इसमें 8.0-लीटर, क्वाड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 1,500 hp की पावर और 1,600 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार सिर्फ 2.4 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड 420 km/h है।
Bugatti Chiron का डिजाइन
इसमें एयरोडायनामिक बॉडी डिजाइन दिया गया है। इसमें एक्टिव रियर विंग जो स्पीड के अनुसार एडजस्ट होता है। रेड और ब्लैक जैसी ड्यूल-टोन कलर स्कीम्स, LED हेडलाइट्स और फुल LED टेललाइट स्ट्रिप दिए गए हैं।
Bugatti Chiron का इंटीरियर
इसमें हैंडमेड लेदर सीट्स और इंटीरियर फिनिश दिया गया है। साथ ही एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाई-क्वालिटी मेटल और कार्बन-फाइबर एलिमेंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, कस्टम हाई-स्पीड टायर्स, कार्बन-सिरेमिक ब्रेक्स और ड्राइविंग मोड्स (EB, Autobahn, Handling, Top Speed आदि) दिए गए हैं। पूरी दुनिया में इसकी लिमिटेड एडिशन ही है। हर Chiron को कस्टमर की पसंद के अनुसार कस्टमाइज किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।