Indian Motorcycle ने किया 2025 मॉडल रेंज की कीमतों का ऐलान, कई बेहतरीन फीचर्स से है लैस
अमेरिका की Indian Motorcycle ने भारत में अपनी 2025 लाइनअप की कीमतों की घोषणा की है। इस अमेरिकी ब्रांड की भारत में काफी लोकप्रियता है और यह छह प्रमुख शहरों में अपनी क्रूजर और बैगर मोटरसाइकिल बेचता है। नई रेंज में Chief, Springfield, Challenger, Chieftain, Pursuit और Roadmaster जैसे मॉडल शामिल हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की सबसे पहली मोटरसाइकिल कंपनी के रूप में जानी जाने वाली, Indian Motorcycle ने भारत में अपनी शानदार 2025 लाइनअप की कीमतों की घोषणा की है। यह अमेरिकी ब्रांड भारतीय बाजार में लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। यह कंपनी भारत के नई दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, अहमदाबाद और चंडीगढ़ जैसे छह प्रमुख शहरों में अपनी क्रूजर और बैगर मोटरसाइकिल की बिक्री करती है।
2025 की नई Indian Motorcycle रेंज की कीमत
2025 की नई रेंज में Chief, Springfield, Challenger, Chieftain, Pursuit और Roadmaster जैसे मॉडल शामिल हैं। इस रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 23.52 लाख रुपये है।
लाइनअप | शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) |
Indian Chief | 23.52 लाख रुपये |
Indian Challenger | 36.12 लाख रुपये |
Indian Chieftain | 37.11 लाख रुपये |
Indian Springfield | 41.96 लाख रुपये |
Indian Pursuit | 43.19 लाख रुपये |
Indian Roadmaster | 48.49 लाख रुपये |
Indian Chief
यह एक क्लासिक क्रूजर मोटरसाइकिल है जो कंपनी के थंडरस्ट्रोक 116 इंजन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें 1,890cc एयर-कूल्ड V-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 156Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके सभी वेरिएंट में नेविगेशन और अन्य कनेक्टेड फीचर्स के साथ 4 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है।
Indian Challenger
यह एक बैगर मोटरसाइकिल है, जिसे लंबी दूरी के सफर के लिए बनाया गया है। इसमें स्टाइल की बाइक्स में स्टैंडर्ड के तौर पर हार्ड-पैनियर्स (स्टोरेज बॉक्स) मिलते हैं। इसमें पैनियर्स के साथ-साथ एक फ्रेम-माउंटेड फेयरिंग भी दी गई है। इसमें 1834cc लिक्विड-कूल्ड V-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 181.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Indian Chieftain
यह भी चैलेंजर की तरह एक बैगर-स्टाइल मोटरसाइकिल है, लेकिन इसमें फोर्क-माउंटेड फेयरिंग होती है। इसे दो इंजन ऑप्शन में पेश किया जाता है, जो 1,834cc लिक्विड-कूल्ड V-ट्विन और 1,890cc एयर-कूल्ड V-ट्विन इंजन है। इसके 1834cc इंजन कॉन्फ़िगरेशन में रियर कोलिजन वार्निंग लाइट्स, ब्लाइंडस्पॉट वार्निंग और ब्रेक होल्ड कंट्रोल जैसे कई मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं।
Indian Springfield
यह लाइनअप में सबसे रेट्रो-दिखने वाली क्रूजर बाइक है। इसमें 1811cc एयर-कूल्ड थंडरस्ट्रोक 111 इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 161.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में राइडिंग मोड्स, कीलेस इग्निशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे स्टैंडर्ड और ब्लैक-आउट, फैक्ट्री-कस्टम थीम वाले स्प्रिंगफील्ड डार्क हॉर्स वेरिएंट में भी पेश किया जाता है।
Indian Pursuit और Roadmaster
यह प्रीमियम टूरिंग बाइक है। इसमें राइडर और पीछे बैठने वाले के लिए ज्यादा आरामदायक सीटें दी गई हैं। इसमें दिया गया टॉप बॉक्स पीछे बैठने वाले के लिए आर्म-रेस्ट के साथ कुशन वाले बैकरेस्ट का भी काम करता है। इसमें 1,834cc लिक्विड-कूल्ड V-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें हीटेड सीट्स और ग्रिप्स, एडजस्टेबल फेयरिंग वेंट्स और सबसे महत्वपूर्ण, रियर सस्पेंशन के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल प्रीलोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।