Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai को फिर पछाड़ Mahindra निकली आगे, Maruti पहले नंबर पर बरकरार

    मई 2025 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 0.8% घटकर 344656 इकाई रही। दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.2% बढ़कर 1655927 इकाई हो गई। सियाम के अनुसार सभी श्रेणियों में वाहनों की थोक बिक्री 1.8% बढ़कर 2012969 इकाई हो गई। राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहन सेगमेंट में मामूली गिरावट आई है पर कुल बिक्री अच्छी रही। रेपो रेट में कटौती और अच्छे मानसून से ऑटो क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 17 Jun 2025 07:31 PM (IST)
    Hero Image
    मई 2025 में घरेलू यात्री वाहन की थोक बिक्री में मामूली गिरावट

    नई दिल्ली, पीटीआई। घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री इस साल मई में मामूली रूप से 0.8 प्रतिशत घटकर 3,44,656 इकाई रह गई। पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 3,47,492 इकाई रहा था। सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, मई में निर्माताओं से डीलरों को दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.2 प्रतिशत बढ़कर 16,55,927 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 16,20,084 इकाई थी। अगर सभी श्रेणियों में वाहनों की थोक बिक्री की बात करें तो यह 1.8 प्रतिशत बढ़कर 20,12,969 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल मई में यह 19,76,674 इकाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि मई 2025 में सभी वाहन खंडों का प्रदर्शन स्थिर रहा। हालांकि, यात्री वाहन सेगमेंट में 0.8 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है, लेकिन मई में 3.45 लाख यूनिट की कुल बिक्री अब तक दूसरी सबसे ज्यादा बिक्री है। आरबीआइ द्वारा छह महीने से भी कम समय में रेपो रेट में 100 आधार अंकों की कटौती के साथ सामान्य से अच्छा मानसून कुछ ऐसे संकेतक हैं, जो आने वाले महीनों में उपभोक्ता भावना को बढ़ावा देकर आटो क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे।

    राजेश मेनन, महानिदेशक, सियाम

    चार पहिया वाहनों की बिक्री

    सियाम ने कहा कि यात्री वाहन सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री पिछले महीने 1,35,962 यूनिट रही, जबकि मई 2024 में यह 1,44,002 यूनिट थी। घरेलू वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले साल इसी महीने 43,218 यूनिट के मुकाबले 52,431 यूनिट की बिक्री की, जबकि हुंडई मोटर इंडिया ने मई 2024 में 49,151 यूनिट की तुलना में 43,861 यूनिट की घरेलू बिक्री दर्ज की।

    दोपहिया वाहनों की बिक्री

    दोपहिया वाहन खंड में मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने 10,39,156 इकाई पर लगभग स्थिर रही। मई 2024 में यह आंकड़ा 10,38,824 इकाई था। दूसरी ओर, स्कूटर की बिक्री पिछले महीने 7.1 प्रतिशत बढ़कर 5,79,507 इकाई हो गई, जबकि मई 2024 में यह 5,40,866 इकाई थी। सियाम ने कहा कि घरेलू बाजार में कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 55,763 इकाई की तुलना में 3.3 प्रतिशत घटकर 53,942 इकाई रह गई।

    यह भी पढ़ें- Mahindra New Bolero टेस्टिंग के दौरान फिर देखी गई, एक्‍सटीरियर और नए फीचर्स के साथ मिली इंजन की जानकारी