2025 Kia Seltos की फोटो में देखें एक्सटीरियर और इंटीरियर, वो बातें जो इसे बनाती हैं इतना आकर्षक
किआ मोटर्स ने नई जेनरेशन 2025 Kia Seltos को पेश किया है, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन दिए गए हैं। इस एसयूवी में 30 इंच का डिस्प्ले, वायरलेस ...और पढ़ें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल किआ मोटर्स की ओर से हाल में ही नई जेनरेशन 2025 Kia Seltos को पेश किया गया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन को ऑफर किया है। फोटो में देखिए इस एसयूवी को कौन सी बातें बनाती हैं आकर्षक।

पेश हुई नई जेनरेशन 2025 Kia Seltos
किआ की ओर से नई जेनरेशन 2025 Kia Seltos को हाल में ही पेश किया गया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है।

क्या है खासियत
किआ की ओर से नई जेनरेशन सेल्टॉस में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। एसयूवी में 30 इंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेट सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटिड सीट, 10-वे पावर ड्राइवर सीट, 64 रंग की एंबिएंट लाइट, बोस के आठ स्पीकर का ऑडियो सिस्टम, नए एसी कंंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 21 सेफ्टी फीचर के साथ Level-2 ADAS, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कितना दमदार इंजन
एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन दिया गया है, जिससे इसे 115 पीएस की पावर और 144 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। दूसरे विकल्प के तौर पर इसमें 1.5 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जिससे इसे 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। डीजल इंजन के तौर पर इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन दिया है जिससे इसे 116 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही एसयूवी में मैनुअल, आईवीटी, आईएमटी और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं।

कितनी है लंबाई-चौड़ाई
नई सेल्टोस की लंबाई 4,460 मिमी, चौड़ाई 1830 मिमी है। इसमें 2,690 मिमी का व्हीलबेस भी दिया गया है। खास बात यह है कि इसको पुरानी जेनरेशन के मुकाबले 90 एमएम ज्यादा लंबा बनाया गया है।

कब होगी कीमत की घोषणा
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एसयूवी के लिए आज से बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद जनवरी में इसकी कीमत की घोषणा की जाएगी और फिर डिलीवरी को भी शुरू किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।