Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली में पुरानी कारों की कीमत में आई भारी कमी, सिर्फ 2.5 लाख रुपये में बिक गई 84 लाख वाली Mercrdes Benz

    Delhi Fuel Ban Impact दिल्‍ली में एक जुलाई 2025 से उम्र पूरी कर चुके वाहनों को जब्‍त किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे वाहनों को ईंधन भी नहीं दिया जाएगा। जिसका असर पुरानी कारों की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। दिल्‍ली में Mercedes Benz जैसी महंगी कारें किस कीमत पर बेची जा रही हैं। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 02 Jul 2025 10:53 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्‍ली में किस कीमत पर बेची जा रही हैं लाखों की कारें। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में उम्र पूरी कर चुके वाहनों को ईंधन न देने और जब्‍त करने की कार्रवाई को एक जुलाई 2025 से शुरू किया जा चुका है। जिसके बाद ऐसे वाहनों की कीमत में काफी कमी आई है। 10 साल उम्र पूरी कर चुके डीजल इंजन वाले वाहनों की कीमत में कितनी कमी (Delhi Fuel Ban Impact) आई है। हम आपको इस खबर में एक उदाहरण से बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी कारों की कीमत हुई कम

    दिल्‍ली एनसीआर में सबसे ज्‍यादा प्रदूषण रोजाना सड़कों पर निकलने वाले वाहनों से होता है। जिसे कम करने के लिए सीएक्‍यूएम की ओर से जारी आदेश के बाद उम्र पूरी कर चुके वाहनों को जब्‍त किया जा रहा है और ईंधन नहीं (old vehicle refuelling ban) दिया जा रहा है। इनमें कई ऐसे डीजल इंजन वाले वाहन भी हैं जो 10 साल की उम्र पूरी कर रहे हैं। जिसके बाद कई महंगी कारों को बेहद कम कीमत पर बेचा जा रहा है।

    सामने आया एक मामला

    दिल्‍ली में बड़ी संख्‍या में डीजल इंजन वाले वाहनों का भी उपयोग किया जाता है। ज्‍यादातर महंगी कारों में इस तरह के इंजन को दिया जाता है। दिल्‍ली में एक मामला सामने आया है जिसमें 84 लाख रुपये की डीजल इंजन वाली गाड़ी को सिर्फ 2.5 लाख रुपये में बेचा गया है।

    क्‍या है मामला

    रिपोर्ट्स में दिल्‍ली के एक व्‍यक्ति वरुण विज की परेशानी की जानकारी दी गई है। विज ने 2015 में अपनी पसंद की Mercedes Benz ML 350 को खरीदा था। तब उन्‍होंने इस गाड़ी के लिए 84 लाख रुपये की कीमत दी थी। जिसके बाद अब उस डीजल इंजन वाली गाड़ी को 2025 में सिर्फ 2.5 लाख रुपये में बेचना पड़ा।

    कही यह बात

    84 लाख रुपये की गाड़ी को सिर्फ 2.5 लाख रुपये में बेचने के बाद उन्‍होंने अपनी परेशानी को बताया और कहा कि उन्‍होंने उस Mercedes Benz को काफी मेहनत के बाद खरीदा था और उसे खरीदते समय उन्‍हें और पूरे परिवार को काफी खुशी हुई थी। वह उस गाड़ी से अपने बेटे को होस्‍टल से लाने और छोड़ने के लिए जाते थे जिसमें करीब सात से आठ घंटे का समय लगता था। 10 साल गाड़ी चलाने के बाद भी उसमें सिर्फ सर्विस और टायर बदलने जैसी जरुरत होती थी। इसके अलावा कभी उसमें कोई और परेशानी नहीं आई। लेकिन अब 10 साल पूरे होने के कारण उस गाड़ी के लिए अच्‍छी कीमत देने को तैयार नहीं हुआ तो विकल्‍पों की कमी के कारण उसे 2.5 लाख रुपये में बेचना पड़ा।

    अब ली इलेक्ट्रिक गाड़ी

    विज ने 84 लाख की डीजल गाड़ी को सिर्फ 2.5 लाख रुपये में बेचा और इससे सबक लेते हुए अब डीजल की जगह इलेक्‍ट्रिक गाड़ी खरीदी है जिससे अब ऐसी परेशानी का सामना फिर से न करना पड़े।