Hyundai Venue vs Mahindra XUV300: इंजन और डायमेंशन में कौन है दमदार
Hyundai Venue की तुलना Mahindra XUV300 सबकॉम्पैक्स एसयूवी से इंजन और डायमेंशन के मामले में करने जा रहे हैं ...और पढ़ें
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai Venue भारतीय बाजार में 21 मई को लॉन्च होने जा रही है और इसका मुकाबला Maruti Brezza, Ford EcoSport, Tata Nexon और Mahindra XUV300 से है। इस सेगमेंट में Mahindra XUV300 नई प्लेयर है जिस वजह से हम Hyundai Venue की तुलना अब इसी सबकॉम्पैक्स एसयूवी से करने जा रहे हैं। इन दोनों एसयूवी की तुलना हम डायमेंशन और इंजन स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर एक दूसरे से कर रहे हैं।
डायमेंशन
ये दोनों ही कॉम्पैक्ट एसयूवी लंबाई में 4 मीटर से कम हैं। दोनों ही कारों को 3.95 मीटर पर मापा गया है लेकिन XUV300 का व्हीलबेस Venue से करीब 100mm ज्यादा ((2.6m Vs 2.50m) है। यह अतिरिक्त लंबाई लेग रूम के मामले में ज्यादा अच्छी है। XUV300 1.81 मीटर चौड़ी और 1.62 मीटर लंबी है, जबकि Venue 1.77 मीटर चौड़ी और 1.59 मीटर लंबी है।
Mahindra XUV का Amazon पर कवर खरीदने के लिए यहां क्लिक करें...
इंजन स्पेसिफिकेशन्स
Venue में तीन इंजन विकल्प - दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन में 1.2 लीटर यूनिट दी जाएगी। इसके अलावा पहली बार कंपनी 1.0 लीटर गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन यूनिट भी देगी। पहले वाला इंजन Grand i10 और Elite i20 में दिया जाता है जो 81bhp/114Nm का आउटपुट देता है। वहीं, GDI यूनिट 118bhp/171Nm का आउटपुट देता है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एक 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी है। डीजल इंजन 1.4 लीटर यूनिट के साथ आता है जो कि Creta मॉडल्स और Elite i20 में दिया गया है। यह इंजन 89bhp/219Nm का आउटपुट देने के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
XUV300 में 1 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल मोटर 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ आती है जो 110bhp/200Nm का आउटपुट देती है। वहीं, डीजल इंजन 1.5 लीटर यूनिट के साथ आती है जो 115bhp/330Nm का आउटपुट देती है। 6-स्पीड मैनुअल दोनों में सामान्य दिया गया है और इस साल के अंत तक XUV300 में Mahindra ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) भी दे सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।