Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hyundai Venue का HX 5 Plus वेरिएंट लॉन्च, कंफर्ट के लिए ज्यादा हाई-टेक फीचर्स है लैस

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 02:30 PM (IST)

    Hyundai Venue HX 5 Plus Variant Launched: हुंडई ने अपनी पॉपुलर Venue का नया HX 5 प्लस वेरिएंट लॉन्च किया है। यह HX 5 और HX 6 के बीच स्थित है, जिसकी एक ...और पढ़ें

    Hero Image

    Hyundai Venue HX 5 Plus वेरिएंट लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। नई Hyundai Venue को नवंबर 2025 में लॉन्च किया गया है। अब कंपनी ने इसका नया वेरिएंट HX 5 Plus को लॉन्च किया है। इस वेरिएंट को HX 5 और HX 6 के बीच रखा गया है। इस नए वेरिएंट को कुछ प्रीमियम फीचर्स के साथ किफायती कीमत में लेकर आया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि हुंडई वेन्यू के नए वेरिएंट को किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Venue HX 5 Plus की कीमत

    वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
    HX 5 पेट्रोल MT ₹ 9.15 लाख
    HX 5 प्लस पेट्रोल MT (नया) ₹ 10 लाख
    HX 6 पेट्रोल MT ₹ 10.43 लाख

    Hyundai Venue HX 5 Plus पेट्रोल MT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये रखी गई है। यह HX 5 वेरिएंट से करीब 85,000 रुपये महंगा और HX 6 से 43,000 रुपये सस्ता है। जो ग्राहक HX 6 के कुछ फीचर्स चाहते थे लेकिन बजट के कारण रुक रहे थे, उनके लिए यह नया विकल्प उपयोगी साबित हो सकता है।

    HX 5 Plus वेरिएंट में क्या नया मिला?

    Hyundai Venue HX 5 Plus में कुछ ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो पहले सिर्फ ऊंचे वेरिएंट्स में मिलते थे।

    1. रूफ रेल्स
    2. रियर वाइपर और वॉशर
    3. क्वाड बीम LED हेडलाइट्स

    यह फीचर्स दिए गए हैं, जो न केवल लुक्स बेहतर करते हैं बल्कि रोजमर्रा की ड्राइविंग में भी काम आते हैं।

    इंटीरियर और कंफर्ट फीचर्स

    केबिन के अंदर भी HX 5 Plus को HX 6 से कुछ अहम फीचर्स दिए गए हैं।

    1. रियर विंडो सनशेड
    2. वायरलेस फोन चार्जर
    3. फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
    4. ड्राइवर पावर विंडो में ऑटो अप/डाउन फंक्शन
    5. 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    6. सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
    7. वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto
    8. 4-स्पीकर साउंड सिस्टम
    9. सिंगल-पेन सनरूफ
    10. मैनुअल एसी
    11. ग्रे केबिन थीम और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

    पहले जैसे सेफ्टी फीचर्स

    Hyundai Venue HX 5 Plus में सेफ्टी के मामले में कोई नया अपडेट नहीं दिया गया है। इसमें पहले की तरह ही स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। वहीं ADAS, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और फ्रंट व साइड पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स टॉप वेरिएंट्स के लिए ही रखे गए हैं।

    1. 6 एयरबैग
    2. ABS के साथ EBD
    3. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
    4. हिल स्टार्ट असिस्ट
    5. ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर
    6. रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर

    HX 5 Plus वेरिएंट का इंजन

    इंजन 1.2-लीटर NA पेट्रोल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल 1.5-लीटर डीजल
    पावर 83 PS 120 PS 116 PS
    टॉर्क 114 Nm 172 Nm 250 Nm
    ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल (MT)

    6-स्पीड मैनुअल (MT)

    7-स्पीड DCT

    6-स्पीड मैनुअल (MT)

    6-स्पीड ऑटोमैटिक (AT)

    Hyundai Venue HX 5 Plus सिर्फ 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। यह इंजन 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह वेरिएंट टर्बो पेट्रोल या डीजल ऑप्शन में उपलब्ध नहीं होगा।

    सेगमेंट में किससे मुकाबला?

    Hyundai Venue का मुकाबला इस सेगमेंट में कई मजबूत SUVs से है, जिनमें Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon, Kia Sonet, Maruti Brezza, Renault Kiger, Skoda Kylaq, Nissan Magnite, Toyota Taisor और Maruti Fronx शामिल हैं।
    Hyundai Venue HX 5 Plus वेरिएंट उन ग्राहकों के लिए एक संतुलित विकल्प है, जो जरूरी फीचर्स के साथ थोड़ी प्रीमियम फील चाहते हैं लेकिन टॉप वेरिएंट तक नहीं जाना चाहते। कीमत और फीचर्स के बीच यह वेरिएंट एक समझदारी भरा मिडिल ग्राउंड बनाता है।