Hyundai लेकर आई हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार, फुल टैंक में देगी 700 Km से ज्यादा की रेंज
ऑटोमेकर हुंडई ने नई Hyundai Nexo Hydrogen Electric Car पेश की है। हुंडई को इस कार को पेश करने को लेकर हाइड्रोजन वाहनों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसमें शानदार डिजाइन इंटीरियर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस दी गई है। यह पिछले साल अक्टूबर में दिखाए गए इनीशियम कांसेप्ट पर बेस्ड है। एक बार पूरी तरह से भरने के बाद 700 किमी की अधिकतम रेंज मिल सकती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में तकरीबन सभी ऑटोमेकर हाइड्रोजन फ्यूल पर चलने वाली गाड़ियां बनाने में लगी हुई है। यह न केवल पर्यावरण के लिए बेहतर रहने वाली है, बल्कि इनका रिचार्ज भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तुलना में तेज रहने वाला है। हालांकि अभी तक हाइड्रोजन फ्यूल पर चलने वाली गाड़ियां मुख्यधारा में नहीं आई है, फिर भी कई वाहन निर्माता (OEMs) इस हाइड्रोजन मार्ग की ओर बढ़ रहे हैं। इसमें Hyundai भी शामिल हो गई है, जिसने अपनी दूसरी पीढ़ी की हुंडई नेक्सो हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है, जो पिछले साल अक्टूबर में दिखाए गए "इनीशियम" कांसेप्ट पर बेस्ड है।
Hyundai Nexo का एक्सटीरियर
- नई Hyundai Nexo हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार को पहली बार देखने पर यह "इनीशियम कांसेप्ट" से काफी मिलती है। इसे पिछले साल अक्टूबर में पेश किया गया था। इसमें टोन डाउन एलॉय व्हील्स, रूफ कैरियर और क्वाड-पिक्सल LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं।
- नई Nexo का डिजाइन "आर्ट ऑफ स्टील" लैंग्वेज पर बेस्ड है, जो काफी हद तक पोंटियैक आजटेक की याद दिलाती है। इसमें यह डिजाइन काफी आकर्षक और फ्यूचरिस्टिक लगता है। इसका मजबूत एसयूवी लुक और कूल फैक्टर इसे और भी खास बनाता है।
- नई Nexo में डबल डैश LED DRL सिग्नेचर, चौकोर पिक्सल LED लाइटिंग सिग्नेचर, मजबूत बम्पर्स, बड़ी एलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स, त्रिकोणीय रियर क्वार्टर ग्लास, रूफ रेल्स, और साइड बॉडी क्लैडिंग्स जैसे डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं, जो इसे आकर्षक लुक देते हैं।
Hyundai Nexo का इंटीरियर
नई हुंडई नेक्सो में दो 12.3 इंच के डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन), रियरव्यू कैमरा फीड दिखाने के लिए दो डिस्प्ले, एक डिजिटल IRVM, एक 12 इंच का HUD और हुंडई और किआ का स्लिम पिल-शेप्ड क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन दी गई है। इसमें ट्विन-डेक सेंटर कंसोल दिया गया है, जो डैशबोर्ड से जुड़ा हुआ है। इसमें 14 स्पीकर वाला बांग और ओल्फसेन साउंड सिस्टम भी दिया गया है।
पावरट्रेन और परफॉर्मेंस
नई Hyundai Nexo हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार में एक 2.64 kWh बैटरी पैक दी गई है, जो 201 bhp की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 7.8 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी बैटरी को लगातार रिचार्ज करने के लिए 147 bhp हाइड्रोजन फ्यूल सेल स्टैक दिया गया है, जिसकी साइज 6.69 किलोग्राम है। इसमें एक बार पूरी तरह से भरने के बाद 700 किमी की अधिकतम रेंज मिल सकती है। वहीं, हाइड्रोजन भरने में केवल 5 मिनट लगते हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग समय से कहीं अधिक तेज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।