Hyundai Venue, Verna और Grand i10 NIOS के नए वेरिएंट पेश, प्रीमियम डिजाइन समेत नए फीचर्स से है लैस
Hyundai ने अपनी पॉपुलर Venue Verna और Grand i10 NIOS के नए वेरिएंट को लेकर आई है। इन नए वेरिएंट में नए फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही इन्हें पहले स ...और पढ़ें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने तीन पॉपुलर मॉडल Hyundai Venue, Verna और Grand i10 NIOS के तीन नए वेरिएंट को लेकर आई है। इन वेरिएंट में नए फीचर्स भी दिए है। इनके नए वेरिएंट्स मॉडर्न तकनीक, प्रीमियम डिज़ाइन और नए फीचर्स के साथ लाए गए हैं। कंपनी ने इनकी बिक्री को बढ़ाने के लिए नए वेरिएंट्स लेकर आई है। आइए जानते हैं कि Hyundai Venue, Verna और Grand i10 NIOS के नए वेरिएंट्स में क्या खास दिया गया है।
Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू का नया वेरिएंट Kappa 1.2 l MPi पेट्रोल SX एक्जीक्यूटिव MT है। इसमें नए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट की, पूरी तरह से ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल (FATC) समेत और भी कई फीचर्स दिए गए हैं।
हुंडई वेन्यू के इन वेरिएंट को मिला अपडेट
- हुंडई वेन्यू कप्पा 1.2 l MPi पेट्रोल S MT और S+ MT में अब रियर कैमरा और वायरलेस चार्जर को शामिल किया गया है
- हुंडई वेन्यू कप्पा 1.2 l MPi पेट्रोल S(O) MT वेरिएंट में अब एक्स्ट्रा फीचर के रूप में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट की दी गई है। स्मार्ट की के अलावा, वेरिएंट का नाइट एडिशन वायरलेस चार्जर को भी शामिल किया है।
- हुंडई वेन्यू कप्पा 1.2 लीटर MPi पेट्रोल S(O)+ एडवेंचर MT वैरिएंट में अब एक्स्ट्रा फीचर और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और वायरलेस चार्जर के साथ स्मार्ट की दिया गया है।
वैरिएंट की कीमत
- वेन्यू कप्पा 1.2 लीटर MPi पेट्रोल S MT- 9 28 000 रुपये (एक्स-शोरूम)
- वेन्यू कप्पा 1.2 लीटर MPi पेट्रोल S+ MT- 9 53 000 रुपये (एक्स-शोरूम)
- वेन्यू कप्पा 1.2 लीटर MPi पेट्रोल S(O) MT- 9 99 900 रुपये (एक्स-शोरूम)
- वेन्यू कप्पा 1.2 लीटर MPi पेट्रोल S(O) नाइट MT- 10 34 500 रुपये (एक्स-शोरूम)
- वेन्यू कप्पा 1.2 लीटर MPi पेट्रोल S(O)+ एडवेंचर MT- 10 36 700 रुपये (एक्स-शोरूम)
- वेन्यू कप्पा 1.2 लीटर MPi पेट्रोल SX एग्जीक्यूटिव MT- 10 79 300 रुपये (एक्स-शोरूम)
Hyundai VERNA
हुंडई वर्ना के दो नए वेरिएंट को लेकर आया गया है, जो 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल S(O) DCT और 1.5 l MPi पेट्रोल S IVT है। नए वेरिएंट में नए फीचर्स भी दिए गए हैं।
- इसके 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल S(O) DCT वेरिएंट में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, 16 इंच ब्लैक अलॉय, पूरी तरह से ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल (एफएटीसी), स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, लाल फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, डायनेमिक गाइडलाइन्स वाला रियर कैमरा समेत और कई फीचर्स दिए गए हैं।
- 1.5 l MPi पेट्रोल S IVT वेरिएंट में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्राइव मोड (ईसीओ, नॉर्मल, स्पोर्ट) और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इसके मौजूदा हुंडई वर्ना 1.5 लीटर MPi पेट्रोल S MT वेरिएंट को भी अपडेट किया गया है, इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर को शामिल किया गया है।
वेरिएंट की कीमत
- वर्ना 1.5 लीटर MPi पेट्रोल S MT - 12 37 400 रुपये (एक्स-शोरूम)
- वर्ना 1.5 लीटर MPi पेट्रोल S iVT - 13 62 400 रुपये (एक्स-शोरूम)
- वर्ना 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल S(O) DCT - 15 26 900 रुपये (एक्स-शोरूम)
Hyundai Grand i10 NIOS
- हुंडई अपने Grand i10 NIOS के लाइन-अप में एक नया वेरिएंट लेकर आ रही है। इसका नया वेरिएंट स्पोर्टी अपील और हाईटेक फीचर्स से लैस है। इसका नया वेरिएंट Hyundai Grand i10 NIOS 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल स्पोर्ट्स (O) है, जिसे MT और AMT दोनों ऑप्शन में लेकर आया है।
- Grand i10 NIOS के नए वेरिएंट में 8 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, पूरी तरह से ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल (FATC), पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट की, 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।
वेरिएंट की कीमत
- Grand i10 Nios Kappa 1.2 l पेट्रोल कॉर्पोरेट MT - 7 09 100 रुपये (एक्स-शोरूम)
- Grand i10 Nios Kappa 1.2 l पेट्रोल स्पोर्ट्ज़ (O) MT - 7 72 300 रुपये (एक्स-शोरूम)
- Grand i10 Nios Kappa 1.2 l पेट्रोल कॉर्पोरेट AMT - 7 73 800 रुपये (एक्स-शोरूम)
- Grand i10 Nios Kappa 1.2 l पेट्रोल स्पोर्ट्ज़ (O) AMT - 8 29 100 रुपये (एक्स-शोरूम)
यह भी पढ़ें- Honda ने Global स्तर पर पेश किए 0 Series के दो मॉडल्स, Level-3 ADAS के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।