CES 2025: Honda ने Global स्तर पर पेश किए 0 Series के दो मॉडल्स, Level-3 ADAS के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
Honda 0 Series CES 2025 जापानी वाहन निर्माता Honda की ओर से सेडान सहित कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से अमेरिका में CES 2025 ...और पढ़ें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापान की वाहन निर्माता Honda Cars की ओर से दुनियाभर के कई देशों में अपनी कारों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से अमेरिका में चल रहे CES 2025 के दौरान भविष्य की झलक दिखाते हुए दो कारों के प्रोटोटाइप को पेश किया है। इनमें किस तरह की खासियत को दिया गया है। कंपनी की ओर से इन कारों के प्रोडक्शन वर्जन को कब तक लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Honda ने पेश की 0 Series
होंडा की ओर से 0 Series को अमेरिका में CES 2025 के दौरान पेश किया गया (Honda 0 Series CES 2025) है। वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान कंपनी ने इस सीरीज की दो कारों को पहली बार दिखाया है। इसके साथ ही इनमें उपयोग किए जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम भी पेश कर दिया गया है।

क्या है खासियत
Honda 0 Series के तहत पेश की गई दोनों कारों का डिजाइन भी काफी खास रखा गया है। इनमें से एक कार को सैलून और दूसरी को एसयूवी की तरह लाया गया है। यह ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित हैं जिनमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जा सकता है। इन कारों में कंपनी सेफ्टी के लिए Level-3 ADAS को भी ऑफर (Honda Level-3 ADAS features) करेगी। इनमें एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर को भी काफी फ्यूचरिस्टिक बनाया गया है। रूफ और दरवाजों पर एंबिएंट लाइट्स, स्पोर्टी स्टाइल वाली सीट्स, नए डिजाइन वाला स्टेयरिंग व्हील, बड़ी स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रेम लैस डोर, ASIMO OS, थ्री डी जायरो सेंसर जैसी खासियतों के साथ पेश किया गया है। जिससे इनको सेल्फ ड्राइविंग कार की तरह उपयोग किया जा सकेगा। इसके ओएस को ओटीए अपडेट के साथ भविष्य की जरुरतों के साथ अपडेट भी किया जा सकेगा।
क्या आएगा प्रोडक्शन वर्जन
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि CES 2024 में स्पेस हब कॉन्सेप्ट मॉडल के आधार पर CES 2025 में इन कारों के प्रोटोटाइप मॉडल्स को लाया गया है। होंडा की ओर से सैलून और एसयूवी मॉडल में से पहले सैलून मॉडल के प्रोडक्शन वर्जन को लॉन्च किया जाएगा और इसे साल 2026 में सबसे पहले नॉर्थ अमेरिका के बाजार में लाया जाएगा। जिसके बाद इसको जापान और यूरोप के कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। लेकिन अभी इसे भारतीय बाजार में लाया जाएगा या नहीं इस पर किसी भी तरह की कोई जानकारी होंडा की ओर से नहीं दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।