Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai के लिए बेहतरीन रहा वित्‍त वर्ष 2024-25, इन दो फीचर्स के साथ सबसे ज्‍यादा कारों की रही मांग

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 08:00 PM (IST)

    साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता के लिए बीता वित्‍त वर्ष 2024-25 कैसा रहा है। किस सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा मांग रही है। किस तरह के फीचर्स के साथ कारों को सबसे ज्‍यादा खरीदा गया है1 आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hyundai के लिए वित्‍त वर्ष 2024-25 कैसा रहा है। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई के लिए वित्‍त वर्ष 2024-25 कैसा रहा है। निर्माता ने इस दौरान किस तरह के सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा वाहनों की बिक्री की है। किस तरह के फीचर्स को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा रहा वित्‍त वर्ष 2024-25

    हुंडई से मिली जानकारी के मुताबिक वित्‍त वर्ष 2024-25 निर्माता के लिए काफी अच्‍छा रहा है। इस दौरान हुंडई की ओर से 7.62 लाख यूनिट्स वाहनों की बिक्री की गई है। जिसमें घरेलू बाजार में 5.98 लाख से ज्‍यादा और विदेशी बाजारों में 1.63 लाख यूनिट्स की बिक्री की गई है।

    किस सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा रही मांग

    हुंडई से मिली जानकारी के मुताबिक बीते वित्‍त वर्ष के दौरान भारत में सबसे ज्‍यादा एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की गई है। हुंडई की कुल बिक्री में 68.5 फीसदी वाहन एसयूवी सेगमेंट के रहे हैं। जबकि इसके पहले के वित्‍त वर्ष में यह आंकड़ा 63.2 फीसदी का था।

    किस तरह के फीचर्स को किया गया पसंद

    हुंडई के मुताबिक बीते वित्‍त वर्ष में जिन फीचर्स को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया है, उसमें सनरूफ और ADAS शामिल हैं। सनरूफ के साथ निर्माता की ओर से 53.2 फीसदी वाहनों की बिक्री की गई है। वहीं ADAS जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर के साथ बेची गई कारों का योगदान 14.3 फीसदी रहा है। जबकि 2023-24 के वित्‍त वर्ष में ADAS फीचर वाली कारों का योगदान सिर्फ 6.7 फीसदी था।

    कितनी कारों में ऑफर किए जाते हैं ये फीचर्स

    हुंडई की ओर से अलग अलग सेगमेंट में करीब 14 कारों को ऑफर किया जाता है। इनमें से 12 में सनरूफ जैसे फीचर को दिया जाता है। वहीं ADAS के साथ हुंडई की ओर से नौ मॉडल्‍स की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है।

    कैसा है पोर्टफोलियो

    हुंडई इंडिया की ओर से हैचबैक, सेडान, एसयूवी और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। इनमें Hyundai Grand Nios i10, Exter, i20, i20 N Line, Venue, Venue N Line, Creta, Creta N Line, Alcazar, Verna, Aura, Tucson, Creta Electric, Ioniq5 जैसी कारों को ऑफर किया जाता है।