Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Sep sales Report: हुंडई की गाड़ियों की तगड़ी डिमांड, महीने के आधार पर सेल्स में दिखी बढ़ोतरी

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 03:35 PM (IST)

    Hyundai sales Report 2023 हुंडई मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री बढ़कर 54241 इकाई हो गई जो सितंबर 2022 में 49700 इकाई से 9 प्रतिशत अधिक है। सितंबर 2022 में 13501 इकाइयों से पिछले महीने निर्यात 17400 इकाइयों पर पहुंच गया जो 29 प्रतिशत की वृद्धि है।

    Hero Image
    हुंडई मोटर का दिन प्रतिदिन बढ़ रहा मार्केट शेयर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री साल-दर-साल 13 प्रतिशत बढ़कर 71,641 इकाई हो गई, जो किसी महीने में सबसे अधिक है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने पिछले साल सितंबर में डीलरों को 63,201 यूनिट्स भेजी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का बयान

    हुंडई मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री बढ़कर 54,241 इकाई हो गई, जो सितंबर 2022 में 49,700 इकाई से 9 प्रतिशत अधिक है। सितंबर 2022 में 13,501 इकाइयों से पिछले महीने निर्यात 17,400 इकाइयों पर पहुंच गया, जो 29 प्रतिशत की वृद्धि है।

    पिछले महीने लॉन्च हुई हुंडई की ये कार

    हुंडई ने पिछले महीने 2023 Hyundai i20 facelift को लॉन्च किया था। इस हैचबैक में नए फीचर्स के साथ कई कॉस्मेटिक अपडेट भी हैं। इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। i20 फेसलिफ्ट 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 82 बीएचपी की पावर और 115 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या आईवीटी के साथ जोड़ा गया है। वहीं 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बंद कर दिया गया है।

    लुक और डिजाइन

    इसमें एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट ग्रिल और बम्पर, और एकीकृत एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ ट्रैंगल एलईडी हेडलैंप मिलते हैं। पीछे की तरफ, i20 में सिल्वर स्किड प्लेट के साथ नया डुअल-टोन बम्पर मिलता है और यह नए डिजाइन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील पर चलता है। नए अवतार में ये गाड़ी बेहद ही आकर्षक लग रही है।