Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Hyundai i20 facelift भारत में हुई लॉन्च, मिलेंगे ये अपडेटेड फीचर्स

    2023 Hyundai i20 facelift Launched Today अपडेटेड i20 में डुअल-टोन इंटीरियर के साथ सेंटर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। कार 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम एम्बिएंट लाइटिंग टीपीएमएस और हुंडई के ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट से लैस है। रियर में i20 में सिल्वर स्किड प्लेट के साथ नया डुअल-टोन बम्पर मिलता है और यह नए डिजाइन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील पर चलता है।

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 08 Sep 2023 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    देश में आज लॉन्च हुई 2023 Hyundai i20 facelift

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई ने भारत में i20 फेसलिफ्ट के लॉन्च की घोषणा की है। इस हैचबैक में नए फीचर्स के साथ कई कॉस्मेटिक अपडेट भी हैं। इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारत-स्पेक i20 यूरोपीय वेरिएंट के समान दिखता है, जो इस साल की शुरुआत में शुरू हुआ था। आइये जानते हैं इस अपडेटेड गाड़ी में क्या कुछ है खास?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Hyundai i20 facelift एक्सटीरियर

    इसमें एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट ग्रिल और बम्पर, और एकीकृत एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ ट्रैंगल एलईडी हेडलैंप मिलते हैं। पीछे की तरफ, i20 में सिल्वर स्किड प्लेट के साथ नया डुअल-टोन बम्पर मिलता है और यह नए डिजाइन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील पर चलता है। नए अवतार में ये गाड़ी बेहद ही आकर्षक लग रही है।

    2023 Hyundai i20 facelift इंटीरियर

    अपडेटेड 2023 Hyundai i20 facelift में डुअल-टोन इंटीरियर के साथ सेंटर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। कार 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, टीपीएमएस और हुंडई के ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट से लैस है।

    2023 Hyundai i20 facelift इंजन

    i20 फेसलिफ्ट 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 82 बीएचपी की पावर और 115 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या आईवीटी के साथ जोड़ा गया है। वहीं 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बंद कर दिया गया है।

    2023 Hyundai i20 facelift वेरिएंट अनुसार कीमतें

    Era MT – Rs 6.99 lakh (एक्स-शोरूम)

    Magna MT – Rs 7.70 lakh (एक्स-शोरूम)

    Sportz MT – Rs 8.33 lakh (एक्स-शोरूम)

    Sportz IVT – Rs 9.38 lakh (एक्स-शोरूम)

    Asta MT – Rs 9.29 lakh (एक्स-शोरूम)

    Asta (O) MT – Rs 9.98 lakh (एक्स-शोरूम)

    Asta (O) IVT – Rs 11.01 lakh (एक्स-शोरूम)