Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai ने Kona EV को इंडियन वेबसाइट से किया अनलिस्ट, Creta EV को पेश करने की तैयारी

    Updated: Sat, 22 Jun 2024 10:00 AM (IST)

    Hyundai Kona Electric दो बैटरी पैक के आती थी। पहला 48.4 kWh बैटरी पैक ऑप्शन और 39.2 kWh का छोटी बैटरी। इसका बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 490 km की WLTP साइकिल रेंज देता है। Hyundai Creta EV को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आगामी हुंडई क्रेटा क्रेटा ईवी एक ग्लोबल ऑफरिंग इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।

    Hero Image
    Hyundai Kona EV को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai Motor ने बिना किसी आधिकारिक घोषणा के Kona EV को अपनी वेबसाइट से अनलिस्ट कर दिया है। इस हिसाब से लग रहा है कि कार निर्माता ने Creta EV के लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है, इसलिए उन्होंने कोना इलेक्ट्रिक को बंद करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Kona EV

    हुंडई ने भारतीय बाजार में कोना इलेक्ट्रिक को कभी अपडेट नहीं किया और यह ब्रांड द्वारा भारत में लाया गया पहला इलेक्ट्रिक वाहन था। हालांकि, पुराने इंटीरियर डिजाइन और ज्यादा महंगी होने के कारण इसे खास पसंद नहीं किया गया है।

    Kona Electric दो बैटरी पैक के आती थी। पहला 48.4 kWh बैटरी पैक ऑप्शन और 39.2 kWh का छोटी बैटरी। इसका बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 490 km की WLTP साइकिल रेंज देता है। भारतीय बाजार में ये 23.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध थी और कंपनी इस पर छूट भी ऑफर कर रही थी।

    यह भी पढ़ें- Hyundai Alcazar Facelift को मिल सकते हैं ये एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट, टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर

    Hyundi Creta EV की तैयारी 

    Hyundai Creta EV को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आगामी हुंडई क्रेटा क्रेटा ईवी एक ग्लोबल ऑफरिंग इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। इसमें संभवतः बेस-स्पेक कोना इलेक्ट्रिक से प्राप्त इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया जाएगा।

    एक बार चार्ज करने पर लगभग 450 किमी की ड्राइविंग रेंज होने का दावा किया ज सकता है और यह डीसी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। EV स्पेसिफिक एक्सेंट के साथ इसमें स्टैंडर्ड ICE क्रेटा के समान ही फीचर्स हो सकते हैं। 

    लॉन्च टाइमलाइन 

    हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण गर्ग ने हाल ही में एक बातचीत में पुष्टि की थी कि उच्च मात्रा में बिक्री को लक्षित करने वाला उनके ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक वाहन जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। ये अपकमिंग मॉडल क्रेटा ईवी ही होने वाला है, जिसे भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है।

    यह भी पढ़ें- Ola Electric अपनी S1 Series पर दे रही है 15 हजार तक का डिस्काउंट, केवल इतने दिनों तक रहेगा ये ऑफर