Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई की सड़कों पर दौड़ती दिखी Hyundai की इलेक्ट्रिक कार, मोबाइल की तरह होगी चार्ज

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 01 Feb 2019 10:11 AM (IST)

    Hyundai Ioniq इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान चेन्नई की सड़कों पर दौड़ते देखा गया है

    चेन्नई की सड़कों पर दौड़ती दिखी Hyundai की इलेक्ट्रिक कार, मोबाइल की तरह होगी चार्ज

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai Ioniq इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान चेन्नई की सड़कों पर दौड़ते देखा गया है। बता दें कि Hyundai Kona आने वाले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। ऐसे में अब Ioniq इलेक्ट्रिक कार का टेस्टिंग के दौरान दिखाई देना इसकी जल्द लॉन्च की अटकलों को बढ़ा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Ioniq इलेक्ट्रिक कार की यूनिक स्टाइलिंग इसे दूसरी हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड कारों से अलग बना रही है। इसमें नई ग्रिल दी गई है। इसके फ्रंट में शार्प नोस स्टाइल के साथ नई LED हेडलाइट्स और अपडेटेड टेल लाइट्स दी गई हैं। इसमें नए अलॉय व्हील्स, कॉपर-पेंटेड कैरेक्टर लाइन और कॉपर-कलर्ड इंटीरियर एप्लीक्यू दिए गए हैं। Hyundai Ioniq में पावर के लिए 88 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 295 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

    इसके मोटर को 28 kWh की लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी से पावर मिलेगी। इसकी बैटरी कार के पीछे की सीट्स के नीचे दी गई है। इस कार की ड्राइविंग रेंज 280 kms है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 165 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

    Hyundai Ioniq इलेक्ट्रिक कार में 6.6 किलोवॉट का ऑनबोर्ड चार्जर दिया गया है, जो 7 किलोवॉट के इलेक्ट्रिक पोर्ट से कनेक्ट होगा। कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे 25 मिनट का टाइम लगेगा। हालांकि, 100 किलोवॉट का फास्ट चार्जर इसकी बैटरी को केवर 23 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज कर देगा। Hyundai अपनी Ioniq इलेक्ट्रिक कार को Kona EV के लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

    Photo Source: Indian Autos Blog

    यह भी पढ़ें:

    भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

    सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स 

    comedy show banner
    comedy show banner