Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Ioniq 6 facelift का हुआ खुलासा, नए ट्रिम में हुई पेश

    हुंडई ने Seoul Motor Show 2025 में अपनी कई गाड़ियों को शोकेस किया है। जिसमें से एक Hyundai Ioniq 6 facelift है। इसे नई डिजाइन के साथ ही नए N Line ट्रिम के साथ पेश किया गया है। इसमें पहले की तरह ही दो बैटरी पैक दिया गया है। Hyundai Ioniq 6 facelift के बाहर और अंदर के डिजाइन में हल्के बदलाव किए गए हैं।

    By Digital Desk Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 03 Apr 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    Hyundai Ioniq 6 facelift नए लुक में पेश हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल में Seoul Motor Show 2025 चल रहा है। यहां पर कई ऑटोमेकर अपनी गाड़ियों को शोकेस कर रही है। इसमें Hyundai भी शामिल है। कंपनी ने यहां पर Hyundai Ioniq 6 facelift को पेश किया है, वो भी नए N Line ट्रिम के साथ जो इसे और स्पोर्टी और अट्रैक्टिव बनाता है। आइए जानते हैं कि Hyundai Ioniq 6 facelift में क्या कुछ नया देखने के लिए मिला है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Ioniq 6 facelift का एक्सटीरियर

    • इसका डिजाइन Hyundai RN22e मोटरस्पोर्ट-केंद्रित कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। इसके फ्रंट में नए स्लिमर हेडलाइट दिए गए हैं, जिसमें Ioniq 9 SUV की तरह पिक्सल मोटोफ दिया गया है। इसके बम्पर को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें एक नया फ्रंट स्प्लिटर एरोडायनामिक्स को बेहतर बनाने के लिए शामिल करने के साथ बोनट को और ऊंचा किया गया है।

    Hyundai Ioniq 6 facelift

    • इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और रिवाइज्ड रियरव्यू कैमरे दिए गए हैं और इसके साइड स्कर्ट्स पर काले रंग की फिनिश दी गई है। इसमें पुराने के मुकाबले ज्यादा डिस्क्रीट एक्सटेंडेड बूट लिप दिया गया है।

    Hyundai Ioniq 6 facelift का इंटीरियर

    • इसके बाहरी डिजाइन के मुकाबले अंदर के डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं। इसमें अब तीन-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके सेंट्रल कंसोल के कंट्रोल्स के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए फिर से सिस्टमैटिक किया गया है और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसके दरवाजों के लिए नए मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

    Hyundai Ioniq 6 facelift

    • इसके अलावा, इसमें दो 12.3 इंच के स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट्स के लिए), एंबियंट लाइटिंग, वाहन-से-लोड (V2L) की सुविधा, 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड के दोनों तरफ एक्स्ट्रा स्क्रीन दी गई है, जो रियर व्यू कैमरे के आउटपुट को डिस्प्ले करती हैं।

    Hyundai Ioniq 6 facelift बैटरी और रेंज

    Hyundai Ioniq 6 facelift

    इसमें पुराने मॉडल की तरह ही 77.4kWh और 53kWh बैटरी दिया गया है। इसकी बड़ी बैटरी पैक के लिए दो पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है। इसका सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव सेटअप 225hp का पावर जनरेट करता है और ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप 21hp का पावर जनरेट करता है। वहीं, इसका 53kWh बैटरी पैक केवल सिंगल-मोटर के साथ पेश किया गया है, जो 149hp की पावर जनरेट करता है। इसमें दी गई बैटरी पैक फुल चार्ज होने के बाद कितना रेंज देगी अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Lamborghini भारत ला रही नई सुपरकार, 2.7 सेकंड में पकड़ लेगी 0-100kmph की स्पीड