Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai की Electric Car के लिए जारी हुआ रिकॉल, जानें कितनी यूनिट्स में मिली खराबी

    Updated: Sun, 09 Jun 2024 04:00 PM (IST)

    साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से हाल में ही अपनी Electric Car की हजारों यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। कंपनी की ओर से किस खामी की जानकारी मिलने के बाद कितनी यूनिट्स को रिकॉल किया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    हुंडई की आयोनिक-5 को कंपनी ने खराबी की जानकारी मिलने के बाद रिकॉल किया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। हुंडई की ओर से भारत में कई तरह की कारों की बिक्री की जाती है। आईसीई के साथ इलेक्ट्रिक कारों के तौर पर कंपनी की ओर से दो मॉडल्‍स को ऑफर किया जाता है। अब इनमें से एक Electric Car में खराबी की जानकारी मिली है। जिसके बाद इसे रिकॉल किया गया है। कंपनी की किस EV में खराबी आई है और इसकी कितनी यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस गाड़ी में आई खराबी

    जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से Electric Car के तौर पर Ioniq5 को ऑफर किया जाता है। इसी गाड़ी में खराबी की जानकारी मिलने के बाद कंपनी की ओर से रिकॉल को जारी किया गया है। आयोनिक-5 की करीब 1744 यूनिट्स में खराबी की जानकारी मिली है।

    क्‍या है खराबी

    आयोनिक-5 में इंटीग्रेटिड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट से जुड़ी समस्‍या सामने आई है। जिसके बाद इसकी 1744 यूनिट्स को वापिस बुलाया गया है। कंपनी के मुताबिक इसके आईसीसीयू में 12वोल्‍ट बैटरी डिस्‍चार्ज हो सकती है। जिसको चेक करने के लिए इन यूनिट्स के लिए रिकॉल जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें- थॉमस एडिसन की कंपनी छोड़ने के बाद हेनरी ने शुरू की थी Ford, समय के साथ गहरी हुई दोस्‍ती, जानें पूरी कहानी

    कब बनीं हैं कारें

    हुंडई की ओर से 21 जुुलाई 2022 से लेकर 30 अप्रैल 2024 के बीच जिन यूनिट्स का उत्‍पादन किया गया है। उन सभी को इस समस्‍या की जानकारी मिलने के बाद वापिस बुलाया गया है।

    कैसे लें जानकारी

    कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर गाड़ी के विन नंबर के जरिए इसकी जानकारी ली जा सकती है। इसके साथ ही कंपनी के शोरूम और सर्विस सेंटर पर जाकर भी जानकारी ली जा सकती है। अगर आपकी गाड़ी को रिकॉल किया गया है, तो सर्विस सेंटर पर जाकर बिना किसी चार्ज समस्‍या को ठीक करवाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Ola S1X Vs Bajaj Chetak 2901: ओला या बजाज में से किस Electric Scooter को खरीदना होगा बेहतर, जानें डिटेल